डॉ. छाया वर्मा की एक कथित बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

मामला दो साल पुराना,कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए उसने फेसबुक पर उल्टा सीधा किया कमेंट, वार्ता करने पर ऑडियो क्लिप किया वायरल: डॉ छाया वर्मा 

डॉ. छाया वर्मा की एक कथित बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

अम्बेडकर नगर। सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी डॉक्टर छाया वर्मा की एक कथित बातचीत का एक ऑडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल ऑडियो डॉक्टर छाया वर्मा और किसी दीपू नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है।वायरल ऑडियो में डॉक्टर छाया वर्मा और दीपू के बीच फेसबुक पर कमेंट करने की बातचीत को लेकर दोनों में आपस में बातचीत हो रही है इस ऑडियो में पैसे के लेनदेन की भी बात सामने आई है। ऑडियो की पुष्टि समाचार पत्र नहीं करता है।
 
वायरल ऑडियो के संबंध में सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी डॉक्टर छाया वर्मा से टेलीफोनिक बातचीत करने पर उनके द्वारा बताया गया। मामला दो साल पुराना है ऑडियो क्लिप में बातचीत करने वाला उपरोक्त व्यक्ति अस्पताल पर इलाज के लिए 2 वर्ष पूर्व आया था। मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के दौरान एक्सेल इनवॉइस में दवा के रेट में टैबलेट की मात्रा के अनुसार ज्यादा हो गया था। जिसके कारण उसे पैसा ज्यादा देना पड़ा। 15 मिनट के बाद उसे पैसा वापस कर दिया गया था।
 
साथ ही उसे कुछ देर के लिए अस्पताल पर बैठना पड़ा यही बात उसको नागवार लगी थी। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए उसने फेसबुक पर उल्टा सीधा कमेंट किया। जब हम उससे बातें करने लगी तो उसके द्वारा हमारे ऑडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। राजनीति हमें मजबूत बनाती है न कि विवश होने पर मजबूर करती है। आप के अंदर इतनी हिम्मत होनी चाहिए.. कि सही को सही और गलत को गलत कह सके।
 
मेरा विवादो से पुराना नाता , क्योंकि मैंने कभी भी गलत को स्वीकार नही किया, चाहे वो समाजिक हो या व्यक्तिगत। आप एक वोट के लिए मुझसे दिन को रात नही कहला सकते  जो ऑडियो वायरल हो रहा वो कई जगह से काट दिया गया है, और उसमे की बात दो साल पुरानी है। चुनाव के समय बहुत लोग अपनी रोटी सेकने आ जाते है बाकी आप समझदार है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।