कुशीनगर : बिहार के पिपरासी थाना क्षेत्र के यूपी में धाराएं दो बड़े शराब तस्कर

कुशीनगर : बिहार के पिपरासी थाना क्षेत्र के यूपी में धाराएं दो बड़े शराब तस्कर

पुलिस ने डंफर वाहन से 125 पेटी अवैध अंग्रेजी ऑफिसर च्वाइस, 8 पीएम, बैग पाईपर सहित 7 लाख रुपए की भारी मात्रा में शराब बरामद

कुशीनगर। जिले के नवागत तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री एवं निष्कर्षण और परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीते दिन बुधवार को थाना कोतवाली पड़रौना पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर बस स्टेशन होटल श्याम इन के पास से एक डम्फर गाड़ी बिना नम्बर की जिसमें चोरी छिपे अवैध अंग्रेजी शराब को बिहार के लिए तस्करी कर ले जाये जा रहे डम्फर मे 125 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (71 पेटी ऑफिसर च्वाइस, 46 पेटी 8पीएम, 08 पेटी बैग पाईपर) प्रत्येक पेटी में 48 पीस एक पीस की धारिता 180 ग्राम बरामद हुआ तथा 02 अभियुक्तों पप्पू यादव पुत्र भिखारी यादव, शर्मा पुत्र भग्गन शर्मा ग्राम बिशनपुरवा थाना पिपरासी जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 555/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 
शराब तस्करों ने पुछताछ में बताया कि ये शराब हम लोग सीएल 2 से डम्फर वाहन में लदी मिट्टी में छिपाकर मुजफ्फरपुर बिहार की तरफ ले जा रहे थे।  उपरोक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने में पडरौना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी सिधुआ, विवेक कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी मिश्रौली बाजार की पुलिस टीम शामिल रही।
 
गिरफ्तारी के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जारी किया बाइट –
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।