12 वर्षीय अयान की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या मामले पर मदरसा में तीन लोगों पर हुई कार्यवाही

जिसमें प्रधानाचार्य शिक्षक और अनुचर को निलंबित कर दिया गया है।

12 वर्षीय अयान की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या मामले पर मदरसा में तीन लोगों पर हुई कार्यवाही

बलरामपुर

बीते शुक्रवार को बलरामपुर के तुलसीपुर मदरसा जामिया नाइमिया अरबी कॉलेज के छात्रावास में कक्षा दो के छात्र अयान की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी।जिसमे पुलिस ने एक 12 वर्षीय बच्चे को ग्रीफतार किया था। जिसने अयान की हत्या की थी। वही अपने कबूल नामे में आरोपी ने बताया था कि पेन मांगने के विवाद को लेकर दोनो ने मस्जिद में कुरान लेकर कसम खाई थी की जुमेरात से पहले जान से मार दूंगा। इसी को लेकर आरोपी ने सोचा की इससे पहले अयान को मैं ही मार दूं । आरोपी ने रात में सोते समय अयान की हत्या कर दी थी।

वही मामले में मदरसा पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने, सीसीटीवी कैमरा बंद होने के मामले में मदरसा के प्रधानाचार्य, शिक्षक व अनुचर को निलंबित कर दिया गया है। मदरसे में छात्रावास के संचालन पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। क्योंकि मदरसा का छात्रावास क्लास रूम में ही चल रहा था दिन में छात्र पढ़ते थे और रात में छात्र इस कमरे को छात्रावास के रूप में उपयोग करते थे।2

मामले पर जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने बताया कि मदरसा में जांच के दौरान घटना के दिन सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया। लापरवाही पर प्रधानाचार्य नूर आलम और मदरसे के छात्रावास की देखरेख करने वाले शिक्षक मोहम्मद अहमद को ड्यूटी से गायब रहने व अनुचर वारिस अली को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। छात्रावास के गेट पर कर्मचारी की तैनाती न होने, बाउंड्रीवाल ऊंची न होने, अग्निशमन यंत्र न होने, निगरानी समिति का गठन न होने, छात्रावास के कमरों में सीसीटीवी की व्यवस्था न होने, मदरसा व छात्रावास का भवन अलग-अलग न होने व आगंतुक पंजिका न होने के चलते छात्रावास के संचालन पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel