इफको  कर्मचारी यूनियन का चुनाव आज।

मतदान के बाद परिणाम भी घोषित होगा।

इफको  कर्मचारी यूनियन का चुनाव आज।

स्वतंत्र प्रभात ।
ब्यूरो प्रयागराज। 
 
इफको फूलपुर इकाई में कर्मचारी यूनियन का चुनाव 6 अगस्त को होगा जिसके लिए मतदान कल 4:00 बजे तक होगा उसके बाद मतगणना शुरू होगी और परिणाम भी 5:00 बजे   आएगा। 
 
अध्यक्ष महामंत्री उपाध्यक्ष संगठन मंत्री प्रचार मंत्री सहायक मंत्रीतथा कोषाध्यक्ष सहित दो कार्यकारिणी के सदस्य के लिए मत पत्र डाले जाएंगे। इन सभी पदों के लिए  41 उम्मीदवार मैदान में है लेकिन अध्यक्ष और महामंत्री दो महत्वपूर्ण पद के लिए  मतदान का विशेष महत्व रहता है।
 
 अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष पंकज पांडे की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है वहीं महामंत्री विनय यादव  तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और यदि वह सफल रहे तो उनकी 
 

जीत की हैट्रिक  होगी।

 
 पंकज पांडे और विनय यादव एक ही ग्रुप से लड़ रहे हैं जबकि दूसरी ओर संतोष कुमार और मनोज तिवारी उनके प्रति द्वंदी हैं । महामंत्री पद के लिए विनय यादव के विरुद्ध मनोज श्रीवास्तव तथा विजय कुमार यादव मैदान में है विजय यादव भी पूर्व में महामंत्री रह चुके हैं जबकि विनय यादव दो बार चुनाव जीत करके तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं लगभग 300 कर्मचारी मतदान में हिस्सा लेंगे और इन इन दोनों पदों के लिए लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। जीत  किसके भाग्य में होगी यह तोपरिणाम आने के बाद ही पता लगेगा।
 
इफको जैसी प्रतिष्ठित संस्था में यहां कर्मचारी संघ काफी काफी महत्वपूर्ण  माना जाता है 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel