मदरसा जामिया नईमिया हत्याकांड से जुड़े अन्य सवाल पुलिस के कार्यशैली पर लगा रहे प्रश्नचिन्ह

मदरसा जामिया नईमिया में मृतक अयान को क़त्ल करने वाला कातिल निकला मदरसे का ही छात्र

मदरसा जामिया नईमिया हत्याकांड से जुड़े अन्य सवाल पुलिस के कार्यशैली पर लगा रहे प्रश्नचिन्ह

फरहान नाम के मदरसा छात्र ने आपसी नोंक झोंक और गाली गलौज के वजह से कर डाला अयान का बे रहमी से क़त्ल

अगर मदरसा शिक्षक ड्यूटी पर होते तो बच सकती थी मृतक अयान की जान 

बलरामपुर पुलिस ने थाना तुलसीपुर जामिया नईमिया मदरसे में हुई अयान की हत्या की घटना का किया खुलासा 

पुलिस ने बाल अपचारी फरहान पुत्र कमाल निवासी खैरा को किया गिरफ्तार 

विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट 

तुलसीपुर/बलरामपुर

एसपी बलरामपुर विकास कुमार के द्वारा बीते 3 दिनों पूर्व शुक्रवार की घटना हुई थी। जिसमें थाना क्षेत्र तुलसीपुर के अंतर्गत इटवा चैराहे के निकट स्थित मदरसा जामिया नईमिया अरबी कालेज में 12 वर्षीय छात्र अयान की हत्या का खुलासा आज किया गया जिसमें उसी मदरसे में शिक्षण ग्रहण करने वाले छात्र के द्वारा आपसी रंजिश में हत्या होने की पुलिस के द्वारा पुष्ठि की जा रही है ।

इस मामले को लेकर मिली म्रतक आयांन के पिता के तहरीर पर थाना तुलसीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 189/2024 धारा 103(3) BNS बनाम अज्ञात की विवेचना आरम्भ कर दीं गई। जिसके जांच के बाद प्रकाश में आये 12 वर्षीय बालअपचारी थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को गठित टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है के क्रम में हत्या की पुष्ठि की जा रही है ।

 

घटना का विवरण

वादी मुकदमा महफूज आलम पुत्र रहमतुल्ला नि0ग्रा0 भगवानपुर बाँध थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर की लिखित तहरीरी सूचना दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे लड़के अयान उम्र करीब 12 वर्ष को जो मदरसा जामिया नईमिया अरवी कालेज इटवा रोड तुलसीपुर बलरामपुर में कक्षा 02 में पढ़ता था जिसकी दिनांक 02.08.24 की बीती रात चाकू से हत्या कर देने की तहरीर के आधार पर थाना तुलसीपुर बलरामपुर पर मु0अ0सं0 189/2024 धारा 103(3) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया । विवेचना / साक्ष्य संकलन से 12 वर्षीय बाल अपचारी फरहान ग्राम खैरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर का नाम प्रकाश में आया । गठित टीम द्वारा प्रकाश में आये बालअपचारी को मदरसे से गिरफ्तार कर हत्या के समय पहने हुए कपड़े (कुर्ता-पैजामा) को बालअपचारी उपरोक्त के निशानदेही पर उसके मदरसा जामिया नईमिया अरवी कालेज इटवा रोड तुलसीपुर बलरामपुर के हास्टल से बरामद किया गया ।

 

जांच टीम के पूछताछ का विवरण-

 गिरफ्तार 12 वर्षीय बालअपचारी नि0ग्राम खैरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ने पूछताछ पर बताया कि मुझसे मृतक अयान से 5 - 6 दिन पूर्व आपस में नोक झोक व गाली गलौज हो गया था जिसमें मृतक अयान ने मुझे माँ बहन की भद्दी – भद्दी गाली दिया था तथा ईशा की नमाज में मस्जिद में कुरान की कसम खायी थी कि मैं तुम्हे जुमेरात तक जान से मार दूँगा। इसलिए मैने सोचा जब वह मुझे जुमेरात तक मार ही देगा तो उससे अच्छा है कि मै ही उसे जान से मार दूँ । मैं दिनांक 1/2/08/24 की रात में मदरसे के कमरा नं0 15 में मो0 इस्माइल, वकील अहमद व अयान सो गये तो मै भी अयान के बगल में सो गया और जब मुझे विश्वास हो गया की सभी लोग गहरी नींद में सो गये है तो मैं अपने सूटकेस में खरीदकर लाये गये रखे चाकू को धीरे से निकाल कर लाया व अयान के पेट पर चाकू से वार कर दिया तथा बिस्तर से उसके मुँह व गर्दन को काफी समय तक दबाये रखा और जब मुझे लगा कि वह मर गया है तो मै बिस्तर से उसके शरीर ढ़क दिया और बगल में सो गया । इसके साथ ही जांच टीम के द्वारा 12 वर्षीय बाल अपचारी के मदरसा हॉस्टल में रक्त रंजित वस्त्र उसके सूटकेस से बरामद की है जिसमें खून के धब्बे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे की बात पुलिस के जांच व खुलासे में जाहिर की है।IMG-20240805-WA0028

 

मदरसा हत्याकांड के अनावरण के बाद भी कुछ अनसुलझे सवाल

 

वही आपको बताते चलें की जामिया नाईमिया मदरसा हत्याकांड के अनावरण कर पुलिस मामले का खुलासा पुलिस ने आखिर कर दिया है लेकिन कुछ ऐसे अनसुलझे सवाल है जिसका जवाब नहीं मिल पा रहा है जिसमें अगर किसी व्यक्ति की हत्या होती है तो क्रिया की प्रक्रिया भी होती है वह आखिर क्यों नहीं हुई । इसके साथ ही हत्या के समय इस कमरे में तीन लोग अन्य सो रहे थे तो उनको आखिर हत्या के समय मृतक के चींख, छटपटाहट या अन्य कोई आवाज की जानकारी क्यों नहीं हुई । घटना स्थल पर जहां हत्या होने के बात की जा रही है आखिर खून के निशान क्यों नहीं दिखे जब हत्या उसी बिस्तर व कमरे में की गई है के साथ दरवाजे की कुंडी क्या पहले टूटी थी या तोड़ी गई और इसके साथ जब एक साथ दोनों भाई पहले सो रहे थे तो उसे दिन आखिर क्या हुआ कि एक भाई अलग सोया । इसके साथ रात 2:30 से लेकर सुबह 8:00 बजे तक सीसीटीवी कैमरा कैसे बंद रहा फिर बिना किसी के चालू किये पुनः चालू हो गया में कोई बड़ा रहस्य तो नही है इसके साथ रात में मदरसे में किन लोगों की ड्यूटी थी और उनमें कौन मदरसा में मौजूद था और कौन मदरसे से गायब रहे । इसके साथ मृतक और आरोपी कातिल के साथ आखिर क्या विवाद हुआ था जिसमे ईशा नमाज के समय वहां सिर्फ दो ही लोग मौजूद थे या अन्य भी मौजूद थे । किसके सामने दोनो का ऐसा विवाद हुआ कि इसमें कसम खाने की बात आ गई कि जान से मार देंगे की पुष्टि किसने की और अगर ऐसा हुआ तो मदरसा प्रशासन तक सूचना क्यो नही पहुची के साथ जब मदरसा वार्डन या जिम्मेदार को मदरसा के छात्रों के संबंध में पूरी जानकारी होती है कौन आया कौन गया किससे कौन मिला कहा गया की पूरी जानकारी होती है फिर इसकी जानकारी कैसे नहीं की मदरसे से छात्र बाहर गया वहां से हथियार लेकर मदरसे में आया और इसकी जानकारी किसी को नही । जिनका जवाब शायद पुलिस को देना मुनासिब नहीं लगा क्योंकि जब पुलिस इस प्रकार कि सारे कोणों से जांच कर चुकी है तो यह ऐसे सवाल आखिर कैसे छूटे या छोड़ दिए गए । आखिर क्यों जिसका जवाब न मिलना अब भी प्रकरण को रहस्यम बना रहा है। इसका खुलासा होना अति आवश्यक है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|