खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट का कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में विधिवत हुआ उद्घाटन
मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित एवं किक मारकर किया शुभारंभ
On
हजारीबाग, झारखंड:- भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के सौजन्य से कर्जन ग्राउंड हजारीबाग स्टेडियम में दिन रविवार को 'खेलो विधानसभा हजारीबाग' फुटबॉल टूर्नामेंट - 2024 का विधिवत उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फुटबॉल पर किक मारकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर आकाशीय बैलून उढाकर टुर्नामेंट का आगाज किया गया , टुर्नामेंट के आगाज से पूर्व सभी टीम को अभ्यास के लिए फुटबॉल भेंट किया गया। साथ ही सभी टीम के खिलाडियों को जर्सी भी प्रदान किया गया। उद्घाटन मैच हजारीबाग सेंटर एवं ग्रामीण एलेवन के बीच दोस्ताना मुकाबला खेला गया।
मुकाबला में हजारीबाग सेंटर टीम ने 02 गोल तथा ग्रामीण एलेवन टीम ने 01 गोल किया। हजारीबाग सेंटर टीम ने ग्रामीण एलेवन को पराजित कर विजय हुई। निर्णायक की भुमिका में रेफरी शशि कुमार दास, गौरव कुमार एवं बबलू कुमार ने अपना सरहानीय योगदान दिया। ज्ञात हो कि यह टुर्नामेंट सदर विधानसभा क्षेत्र के हर प्रखण्ड में आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी पंचायत की टीमें इसमें हिस्सा लेगी तथा लगभग 75 पंचायत की टीमें टुर्नामेंट में भाग लेगी।
जिसकी शुरुआत कर्जन ग्राउंड हजारीबाग स्टेडियम से हुआ है। कर्जन ग्राउंड में सदर प्रखण्ड के सभी पंचायत की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कटकमसांडी, कटकमदाग तथा दारू में भी यह टुर्नामेंट का आगाज होगा। खिलाडियों को भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने खिलाडियों को संबोधित कर कहा कि खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट के माध्यम से कई खिलाडियों को अपना प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा। यह टुर्नामेंट जिस सोच के साथ आयोजन किया जा रहा है। इस सोच को मेरा सलाम।
उन्होंने कहा कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिससे मानसिक एंव शारीरिक दोनों स्वस्थ रहता है। फुटबॉल के प्रति खासकर सदर विधानसभा क्षेत्र में काफी रूझान है। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने खिलाडियों को संबोधित कर कहा कि युवाओं की मांग पर हमने खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया है। सदर विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखण्ड सदर, कटकमदाग, कटकमसांडी एवं दारू में प्रखण्डवार टुर्नामेंट का आयोजन का किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज कर्जन ग्राउंड, हजारीबाग स्टेडियम से हुआ है।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है। इस तरह के टूर्नामेंट से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। यह टुर्नामेंट के माध्यम से मेरी कोशिश है कि ग्रामीण प्रतिभा को उजागर कर प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडियों को पहुंचाना है। ताकि ग्रामीण फुटबॉल खिलाड़ियों का भी हौसला बढे। मौके पर विशेष रूप से पूर्व विधायक प्रतिनिधि अजय साव, विजय कुमार, किशोरी राणा, शिवपाल यादव, कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रंधीर पाण्डेय, कुंवर मनोज सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेणुका साव, संघ के गंगाधर दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार, मनीष कुमार, सत्यभामा, रानी शुक्ला, रेफरी मंसूर आलम, प्रकाश गुप्ता, सुरेन्द्र राम, शशिकांत शर्मा, विकाश कुमार, शशि कुमार, बबलू राम, अशोक कुमार, ललित उराव एवं कार्तिक राम सहित अन्य गणमान्य शामिल उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने आप प्रमुख केजरीवाल को जमानत दी,।
13 Sep 2024 16:20:08
ब्यूरो स्वतंत्र प्रभात। जेपी सिंह कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में पहली बार गिरफ्तार होने के छह महीने बाद, मुख्यमंत्री...
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List