मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत बीडीओ श्री यादव बैठा ने किया
On
चैनपुर चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय भवन में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का उद्घाटन बीडीओ श्री यादव बैठा एवं सदर मुखिया शोभा देवी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया। हर बहनों को हर साल 12 हजार खुशियों का उपहार मुहैया कराए जकने के उद्देश्य से उक्त योजना को लागू किया गया है। जिसमे अहर्ता की उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष तय किया गया है। जिन्हें राज्य सरकार प्रति माह एक हजार की सम्मान राशि महिलाओं को मुहैया कराएगी। मौके पर बीडीओ श्री यादव बैठा ने कहा कि गरीबी रेखा में जीवन बसर कर रही महिलाओं को राज्य सरकार उन्हें सम्मान राशि देने की योजना बनाई है और इसके तहत एक हजार की राशि अहर्ता पूरा करने वाली महिलाओं को दी जाएगी।
21 से 50 साल तक की महिलाओं को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री मांइयां सम्मान योजना का लाभ 21 से 50 साल तक की वैसे महिलाओं को दिया जाएगा जो हरा या पीला राशन कार्डधारी है. इसके लिए राज्य की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. इसके तहत चयनित लाभुकों को हर माह 1 हजार रुपये मिलेंगे. हर महीने के 15 तारीख तक ये राशि महिलाओं के सिंगल लिंक्ड बैंक खाते में जमा हो जाएगी.
कैंप में ये दस्तावेज साथ लेकर जाएं
आवेदकों को अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड की छाया प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. 10 से 15 अगस्त तक इन आवेदनों की जांच होगी. बता दें कि ये फॉर्म आप विभागीय वेबसाइट jharkhand.gov/wcd पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदिका के बैंक खाते की आधार सीडिंग जरूरी
योजना का लाभ के लिए प्रत्येक आवेदिका के बैंक खाते की आधार सीडिंग कराना आवश्यक है, ताकि आर्थिक सहायता राशि के भुगतान में कोई बाधा न हो.उद्घाटन अवसर पर प्रखंडकर्मी एवं जनप्रतिनिधि एवं सभी बीएलओ शामिल थे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List