कुशीनगर : उप निबंधक कार्यालयों का औचक निरीक्षण में धाराएं अनाधिकृत व्यक्ति 

डीएम के निर्देश पर किया गया औचक निरीक्षण की कार्यवाही से विभागों में मचा रहा अफरातफरी 

कुशीनगर : उप निबंधक कार्यालयों का औचक निरीक्षण में धाराएं अनाधिकृत व्यक्ति 

 ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार 
कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि/ रा), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी गणों द्वारा उप निबंधक कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यालयों की व्यवस्था, अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों की उपस्थिति जांची गई तथा अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहे प्राइवेट व्यक्तियों व मुंशियों को पकड़ा गया। 
 
पडरौना उप निबंधक कार्यालय का हुआ औचक निरीक्षण
 
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप निबंधक कार्यालय पडरौना के किए गए औचक निरिक्षक के समय में 3 कार्मिक अनुपस्थित मिलें , 3 व्यक्ति ऐसे मिले जिनमें 1 आफताब आलम द्वारा के बताया गया की बाहर दुकान चलाते है एवं 2 व्यक्ति अतीक उल्लाह उर्फ सोनू एवं संत कुमार निगम बाहर भागने का प्रयास करते दिखे, पूछने पर उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नही दिया गया तथा जिनसे प्रथम दृष्टया इनकी संदिग्ध गतिविधि प्रदर्शित हुई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप निबंधक पडरौना को निर्देशित किया गया की कार्यालय परिसर में साफ सफाई में सुधार करें एवं अनुपस्थित कर्मचारी का एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर स्पष्टीकरण प्राप्त करें।  
 
कप्तानगंज तहसील कार्यालय का हुआ निरीक्षण
 
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)  द्वारा उप निबंधक कार्यालय कप्तानगंज के किए गए औचक निरिक्षक में कोई भी प्राईवेट व्यक्ति कार्य करता नही पाया गया। 
 
संभागीय परिवहन कार्यालय का हुआ निरीक्षण
 
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)  द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय एवं सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय के किए गए औचक निरिक्षक में कोई भी प्राईवेट व्यक्ति कार्य करता नही पाया गया तथा परिवहन कार्यालय के 5 कार्मिक दाह संस्कार में जाने के  कारण अनुपस्थित मिलें।
 
कसया तहसील का हुआ निरीक्षण
 
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया द्वारा उप निबंधक कार्यालय कसया  के निरीक्षण के क्रम में एक प्राइवेट व्यक्ति मनोज यादव पाया गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कसया को सुपुर्द कर दिया गया।
 
तमकुहीराज तहसील का हुआ निरीक्षण
 
एसडीएम तमकुहीराज द्वारा उप निबंधक कार्यालय तमकुहीराज के किए गए औचक निरिक्षक के समय दो प्राईवेट व्यक्ति कमशः छेदी प्रसाद तथा नरेन्द्र पाण्डेय निबन्धन के पत्रावलीयों / दस्तावेज के साथ कार्य करते हुये पाये गये। जिन्हे थाना प्रभारी तमकुहीराज को अग्रेतर विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
 
खड्डा तहसील का हुआ निरीक्षण
 
एसडीएम खड्डा द्वारा उप निबंधक खड्डा कार्यालय के किए गए निरीक्षण के क्रम में एक प्राइवेट व्यक्ति सोनू कुमार प्रजापति पाया गया, जो किसी भी अनुबंध पत्र के माध्यम से सरकारी कार्य करने के लिए अधिकृत नहीं था,  जिसे पुलिस अभिरक्षा में विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी खड्डा को सुपुर्द कर दिया गया।
 
हाटा तहसील का हुआ निरीक्षण
 
एसडीएम हाटा द्वारा उप निबंधक कार्यालय हाटा के निरीक्षण के क्रम में दो प्राइवेट व्यक्ति लल्लू पाठक एवं विशाल सिंह संदिग्ध रूप से उपस्थित पाए गए, जिसे पुलिस अभिरक्षा में विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी हाटा को सुपुर्द कर दिया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।