सपा विधायक अभय सिंह, बोले भदरसा में और भी लड़कियों से हुए दुष्कर्म, उस वक्त नहीं हुई कार्रवाई

सपा विधायक अभय सिंह, बोले भदरसा में और भी लड़कियों से हुए दुष्कर्म, उस वक्त नहीं हुई कार्रवाई

अयोध्या। जिला महिला अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता बालिका से सपा विधायक अभय सिंह अस्पताल पहुंचकर पीड़िता और परिजनों से मुलाकात करते  हुए परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। विधायक ने पीडीए पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि
 क्या यही पीडीए है, क्या निषाद समुदाय पीडीए में नहीं आता है, आज पीडीए का कोई भी व्यक्ति इस पीड़िता बालिका के साथ नहीं है। जबकि 12 वर्ष की बालिका के साथ दरिंदगी की गई है, आरोपियों के खिलाफ 30 घंटे बात सख्त कार्रवाई की गई।  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सदन में यह बात कही है, इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, पीड़िता बच्ची खेतों में काम करने जाती थी, बहला फुसला कर उसके साथ हैवानियत की गई, दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
 उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन इस बात का पता करें कि उनके पास कौन सी अवैध प्रॉपर्टी है, कौन सा धंधा करते थे ये लोग, यह भी पता चला है कि यह पहली लड़की नहीं है इसके पहले भी कई लड़कियां दुष्कर्म का शिकार हुई है।
 इन आरोपियों ने कई लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया है, उन मामलों को दबा दिया गया, उनकी शिकायत सुनी नहीं गई, पीडीए वाले लोग थे, क्या निषाद समुदाय पीडीए में नहीं आता है, पिछड़ी जाति एक जाति के लिए बना है, पीडीए केवल अल्पसंख्यक के लिए बना है, पीडीए का नारा लगाने वाले आदमी क्या आज यहां दिखाई पड़ रहे हैं।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel