तुलसीपुर के जामिया नईमिया अरबी कालेज में 10 वर्षीय बालक की हुई बे रहमी से हत्या

हत्या की घटना के सूचना पर पहुची पुलिस व फॉरेंसिक टीम कर रही हर एंगल से जांच

तुलसीपुर के जामिया नईमिया अरबी कालेज में 10 वर्षीय बालक की हुई बे रहमी से हत्या

बीती रात्रि में हुई हत्या की घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरा की जा रही जांच

अल्पसंख्यक अधिकारी कहते है हॉस्टल के नियम की नही जानकारी 

 

विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट 

बलरामपुर

जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर नगरीय क्षेत्र में स्थित जामिया नईमिया अरबिक कॉलेज जो कि इटवा चौराहा से कुछ दूरी पर स्थित है और एक एडिट मदरसा है जहां भी बीती रात एक बड़ा हादसा होने के बाद सामने आ रही है जहां एक 10 वर्षीय बच्चा जो उसी स्कूल का छात्र है की वीभत्स अवस्था मे हत्या की बात सामने आ रही है जिसको लेकर सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम और अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस हत्या की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने में व्यस्त है। आपको बताते चले कि यह विद्यालय सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय है जहां पर बच्चों के रहने के लिए हॉस्टल सुविधा होने के सम्बन्ध मे जानकारी मिल रही है। वही सुरक्षा व्यवस्था को को लेकर यहां पर विद्यालय के अंदर और बाहर कैमरा भी लगाया गया है IMG-20240802-WA0022जिससे हर आने जाने वाले लोगों की पहचान हो सके। इसके बाद भी ऐसा जघन्य अपराध होना अपने आप में एक बड़ा सवाल उत्पन्न कर रहा है। वही पुलिस की बात करें तो एसपी बलरामपुर के द्वारा अपने बयान में बताया गया है की 10 वर्षीय बालक की हत्या धारदार हथियार से की गई है और इस विद्यालय के अंदर जो कैमरा लगा हुआ है वह भी जांच में पाया गया की रात 2:00 बजे से लेकर सुबह 8:00 बजे तक बंद था ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किन कारण से और किसके द्वारा यह कैमरा बंद किया गया और इस बीच उसे मासूम छात्र की जान चली गई जिसको लेकर उसे छात्र के परिजनों में मातम का माहौल देखा जा रहा है।

आपको बताते चलें के मृतक लड़के का नाम अयान और उसके पिता का नाम महफूज आलम निवासी भगवानपुर जनकपुर बताया जा रहा है जिसको उसके परिवार वालों ने यहां पढ़ाई के लिए अभी 3 महीना पहले एडमिशन कराया था जिसकी बीती रात निर्ममता से हत्या कर दी गई है।

IMG-20240802-WA0021

 जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने क्या कहा

इस संबंध में जब जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बलरामपुर से बात की जाती है की आवासीय विद्यालय/मदरसे के नियम क्या है और हॉस्टल सुविधा के मानक क्या है तो वह कोई जवाब ना देते हुए कहते हैं मुझे जानकारी ही नहीं है और जानकारी करेंगे तो बताएंगे ।

जिले में नए एसपी विकाश कुमार के आगमन से लेकर अब तक कई जगह में यह चौथी घटना कानून व्यवस्था की बात करने वाली बलरामपुर पुलिस कि अगर बात की जाए तो एक तरफ योगी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश का दावा तो करती है लेकिन प्रदेश के अपराध के ग्राफ घटने का नाम नहीं ले रहा है अगर बात की जाय जनपद बलरामपुर की तो जनपद बलरामपुर में एसपी आकाश कुमार का आगमन हुआ है तब से यह चौथी घटना हत्या की अलग अलग स्थानों से बताई जा रही है इसमें एक घटना गैसड़ी में हुई है दूसरी घटना बलरामपुर में तीसरी घटना उतरौला की और चौथी ताजी यह घटना तुलसीपुर की बताई जा रही है। आगमन से लेकर अब तक हुए हत्या के चार घटनाओ को लेकर एसपी विकाश कुमार से पत्रकारों ने सवाल किया तो उनका कहना है कि यह सारी घटनाएं चहारदीवारी के अंदर घटित हुई है और इनमें 3 का खुलासा भी किया जा चुका है चौथी घटना का जल्द।ही पुलिस खुलासा करेगी ।

 

आवासीय विद्यालय को लेकर बड़े सवाल

जनपद बलरामपुर में अगर बात की जाए तो जनपद में दर्जनों मदरसे व विद्यालय ऐसे हैं जहां पर बच्चों को हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाती है और बच्चों को उनके अभिभावक हॉस्टल सुविधा का लाभ दिलाने के लिए ऐसे स्कूलों में एडमिशन कराते हैं जहां पर बच्चा विद्यालय में रहकर शिक्षा ले सके। हॉस्टल के नियमों की बात की जाए तो तमाम ऐसे मदरसे और विद्यालय हैं जहां पर हॉस्टल सुविधा का कोई मानक ही नहीं है क्योंकि सरकार के नियमों की बात की जाए तो बोर्डिंग व्यवस्था हॉस्टल के अलग से सरकार के द्वारा मानक निर्धारित है जिनका पालन हर आवासीय विद्यालय मदरसे को करना होगा। इसके लिए अन्य से सरकारी मानक निर्धारित किए गए हैं। इसमें वार्डन व अन्य कर्मियों के साथ सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिये। इसके साथ उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल विद्यालय प्रबंधन को रखना होगा की बात सामने आती है लेकिन जिले में कोई ऐसा विद्यालय नहीं है जो मानक के अनुसार कार्यं कर रहा हो और उसका विभाग से हॉस्टल रजिस्ट्रेशन हो ऐसे में सवाल उठता है कि जब बोर्डिंग विद्यालय का कोई मानक नहीं है तो उस पर अब तक संबंधित विभाग अधिकारियों के द्वारा क्या कार्यवाही हुए और नहीं हुई तो क्यों नहीं हुए अपने आप में एक बड़ा सवाल है।जिसका जवाब विभाग के अधिकारियों को देना चाहिये।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।