उद्यान विभाग ने किसानों को वितरित किए नि:शुल्क सब्जियों के बीज और दवाएं

उद्यान विभाग ने किसानों को वितरित किए नि:शुल्क सब्जियों के बीज और दवाएं

लालगंज (रायबरेली)। उद्यान विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को अलग-अलग गांवों के करीब 50 किसानों को नि:शुल्क सब्जियों के बीज और जैविक दवाएं वितरित की गई। किसानों को उद्यान विभाग की ओर से चलाई जा रही तमाम योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। उन्हें रासायनिक दवाओं की जगह जैविक दवाओं के उपयोग की सलाह दी गई। एफपीओ किसान उत्पादक संगठन एवं औद्योनिक विपणन सहकारी समिति की ओर से चिलौला, गोविंदपुर वलौली और चांदा गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
 
जहां उद्यान निरीक्षक आशीष सिंह ने किसानों को नि:शुल्क 200 लीटर के ड्रम, दवा छिड़कने वाली स्प्रे मशीन, प्याज के बीज वितरित किए। किसानों को फास्फोरस सॉल्यूशन बैक्टीरिया (पीएसबी) जैविक दवा वितरित की गई। किसानों को उद्यान विभाग की ओर से मिलने वाले आम, अमरूद सब्जियों के बीजों के संबंध में जानकारी दी गई। उद्यान निरीक्षक ने बताया कि वर्तमान में किसानों के लिए पावर टिलर खरीदने पर पचास प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। 
 
इस मौके पर एफपीओ के निदेशक महीप कुमार त्रिवेदी, केसरी बाजपेई, विशाल मौर्य, ललभान सिंह, विपिन प्रताप सिंह, भगवानदीन लोधी, सोमनाथ मिश्रा, हनुमंत प्रसाद दीक्षित, हरिप्रकाश बाजपेई, रुद्र शंकर, हरिशंकर दीक्षित आदि किसान मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel