बहनोई की हत्या में साले व उसके 3 सहयोगी गिरफ्तार भेजे गए जेल

बहनोई की हत्या में साले व उसके 3 सहयोगी गिरफ्तार भेजे गए जेल

मिल्कीपुर अयोध्या ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के दिशा – निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायतनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने युवक की हत्या के मात्र 24 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल एवं वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

 बताते दें कि बीते सोमवार को ग्रामीणों ने खड़भड़िया धरमगंज मार्ग स्थित किसान इंटर कॉलेज के पास झाड़ियां में 35 वर्षीय युवक का शव देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। युवक के शर्ट की जेब में मिले कुछ कागजातों के आधार पर इनायत नगर पुलिस युवक की पहचान में जुट गई थी। मामले में पुलिस टीम आरोपियों की पकड़ धड़ में जुट गई थी। पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियों रिंकू यादव उर्फ सुजीत पुत्र सुबेदार यादव निवासी ग्राम जिलौंदीपुर भदोखर थाना पूराकलन्दर व सचिन यादव पुत्र केशवराम यादव निवासी ग्राम गंजा थाना पूराकलन्दर और अभिषेक यादव पुत्र राजबली यादव निवासी ग्राम टोनिया रामापुर थाना कैण्ट को हत्या की घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल अवैध पिस्टल, दो अदद जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डई औरा के साथ टकसरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस टीम थाने ले आई और उनके विरुद्ध पहले से दर्ज हत्या के मुकदमे के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर अभिमन्यु शुक्ला के अलावा, इंस्पेक्टर अमरेश कुमार त्रिपाठी स्वाट टीम/सर्विलांस उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव व अभय प्रताप सिंह, सौरभ सिंह, उमेश कुमार मिश्रा की टीम के साथ हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल शामिल रहे।


पत्नी ने ही रची पति की हत्या की साजिश

पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। मृतक की पत्नी के साथ मिलकर ट्रक, ट्रक की ईएमआई के फाइनेंस के रुपए व ट्रक को हड़पने के लिए साले ने अपनी बहनोई की हत्या की योजना बनाई थी। साजिश में पति की हत्या के लिए पत्नी भी हुई शामिल, हत्या के लिए दो मित्रों को भी शामिल किया और गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को कार में रखकर थाना इनायतनगर के किसान इंटर कॉलेज के पास झाड़ी में फेंक दिया था।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel