आकाशीय बिजली से युवक की मौत
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
अझुवा कौशाम्बी।
सैनी कोतवाली के एक गांव में खेत में पानी लगाए युवक की आकाशीय बिजली तड़पने से मौत हो गई है,पुलिस मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई में जुट गई है।
जनकारी के मुताबिक श्याम बाबू पाल उम्र 37 वर्ष पुत्र सांवलिया निवासी काने मई थाना सैनी मंगलवार को अपने नदी किनारे स्थित खेत में पानी लगाए था मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे गरज चमक के साथ बरसात होने लगी इसी दौरान युवक श्याम बाबू पाल तड़प कर खेत में गिर गया करीब 1 बीघा दूर सांवलिया भी खेत में काम कर रहा था उस पर बिजली की तड़प का कोई प्रभाव नहीं पड़ा उसने देखा उसका पुत्र खेत में गिर गया है
जब तक उसके पास पहुंचता युवक श्याम बाबू पाल की मौत हो चुकी थी मृतक के पिता सांवलिया ने बताया कि श्याम बाबू पाल की पत्नी 5 वर्ष पहले मायके चली गई है जो आज तक नहीं लौटी।सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है मौके पर राजस्व टीम से राजस्व निरीक्षक मेवालाल मौर्य,लेखपाल अर्पणा,लेखपाल सुनील श्रीवास्तव कागजी कोरम पूरा करने में जुटे हैं।
Comment List