अमन विहार में डीलर ने युवती को छत से फेंका

अमन विहार में डीलर ने युवती को छत से फेंका

स्वतंत्र प्रभात। एसडी सेठी। दिल्ली के उत्तर पश्चिम इलाके के अमन विहार में एक डीलर ने नाबालिग लडकी को छत से नीचे फेंक दिया। इस बावत छत से नीचे फेंकने की वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। डीलर फरार है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पेशे से प्रोपर्टी डलर है। प्रात जानकारी के मुताबिक नाबालिग लडकी और डीलर के बीच प्रोपर्टी के कब्जे को लेकर  विवाद चल रहा था। दोनों एक छत पर खडे होकर झगडा कर रहे थे।

लडकी प्रोपर्टी पर आरोपी द्वारा कब्जे का विरोध करना इतना भारी पडा कि उक्त आरोपी शख्स ने उसकी पिटाई कर दी और उसे छत से नीचे फेंक दिया। लडकी इस वक्त अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। इस वारदात को देखने वालों ने आरोपी को पुलिस में सरेंडर करने को कहा तो वह गाली गलौज करने लगा।उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि  जो करना है कर लो फिर छूट कर आ जाऊंगा।  वायरल विडिओ में दोनों छत पर खडे होकर झगड़ते दिख रहे है।

Screenshot_20240727_191310_Dailyhuntइतने में उक्त आरोपी ने लडकी की पिटाई कर दी और उसे छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसको पकडने के लिए दंबिश दे रही है। इस बावत रोहिणी डीसीपी ने बताया कि शिक़ायतकर्ता के बयान के आधार पर।  बीएनएस की धारा 115/126/(2)351(3)79 के तहत अमन विहार थाने में केस दर्ज कर लिया है। और जांच जारी है।

 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel