मौसी के घर रह रही 16 वर्षीय किशोरी से दुराचार, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

मौसी के घर रह रही 16 वर्षीय किशोरी से दुराचार, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

मिल्कीपुर, अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदारी में रह रही एक किशोरी के साथ दबंग द्वारा दुराचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। इसलिए किशोरी अपने मौसी के घर रह रही है। घटना के बाद पीड़िता की मौसी ने डायल 112 व 1090 पर कॉल कर मदद मांगी। उसके अगले दिन महिला ने खण्डासा थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में तो ले लिया, लेकिन शिकायत करने वाली महिला को दो सौ रुपए देकर कहा कि जाओ इलाज करवा लो। पीड़िता किशोरी की मौसी ने पुलिस महानिरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 14 जुलाई को शाम साढ़े सात बजे मेरे गांव के दबंग युवक ने मेरी बहन की लड़की के साथ दुराचार किया। किशोरी के माता-पिता की काफी पहले मौत हो गई थी तब से किशोरी की परवरिश हम ही कर रहे हैं। महिला ने उल्लेख किया है कि जब थानाध्यक्ष को तहरीर दिया तो उन्होंने मुझे दो सौ रुपए दिए और कहा कि जाओ लड़की का इलाज करवा लो और सुलह कर लो। बताया कि थानाध्यक्ष ने घटना के चश्मदीद गवाह को भी हड़काया है। मामले में जानकारी हेतु खण्डासा थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ था जमीनी विवाद का है मामला 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel