जाट समाज के होनहार बच्चों को समाज के नेताओं ने किया सम्मानित
विवेक शर्मा संवाददाता टूण्डला
टूण्डला-
बुधवार को राजस्व लेखपाल के पद पर चयनित हुई समाज की बेटी कुमारी हिमांशी भरंगर पुत्री दिलीप सिंह (प्रधानाध्यापक) निवासी टूण्डली ,विख्यात पोनिया पुत्र राजेंद्र सिंह पोनिया कोटकी तथा इंस्पेक्टर जीएसटी एंड कस्टम के पद पर नियुक्त हुए रूपेश कुमार पुत्र डॉ रामवीर सिंह निवासी वैशाली पुरम टूण्डला को अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी ने समाज तथा परिवार का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी ने कहा कि बेटों की तरह बेटियां भी हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं।
लॉर्ड कृष्णा इंटर कॉलेज के छात्र रहे रूपेश कुमार ने भी विषम परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई को जारी रखा आज इन बच्चों को जो प्रतिफल मिला है वह इनकी मेहनत,परिवार व गुरुजनों के सहयोग से संभव हुआ है। अखिल भारतीय युवा जाट महासभा के जिला अध्यक्ष हेमंत पौनियाँ ने कहा कि यह ये बच्चे ईमानदारी और लगन से परिवार व समाज के साथ-साथ प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें यही ईश्वर से कामना करते हैं।
इस अवसर पर जाट महासभा के जिला महामंत्री अनिल चौधरी, विद्यालय प्रबंधक व जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बैनीवाल, जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह (लालन) तथा जिला महासचिव सत्येंद्र सिंह मास्टर उपस्थित रहे।
Comment List