सूखी नहरों में टेल तक जलापूर्ति की सकिपा ने की मांग

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

सूखी नहरों में टेल तक जलापूर्ति की सकिपा ने की मांग

कौशाम्बी।

समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिले के आला अधिकारियों एवं सिंचाई विभाग के अधियारियों से सूखी नहरों में टेल तक जलापूर्ति करने की मांग की है। बुधवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने सिराथू ब्लॉक के कई गांवो जैसे जगन्नाथपुर, गंभीरा पूर्व, कलुआपूर, अदमापुर आदि का भ्रमण किया और किसानो से वार्ता की।

किसानो ने बताया कि नहरों में पानी न आने से धान की रोपाई नही हो पा रही है। जुलाई का महीना गुजर रहा है और धान की बेहन खराब हो रही है जबकि नहरें सूखी हैं। इस अवसर पर किसान नेता अजय सोनी ने जिले के आला अधिकारियों एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मांग किया कि जल्द ही जिले की सभी सूखी नहरों में जलापूर्ति की जाए ताकि किसानो की धान रोपाई हो सके। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि समय पर नहरों में जलापूर्ति नही हुई तो किसानो की धान की रोपाई नही हो पाएगी ।

और किसानो का भारी नुकसान होगा। आगे कहा कि नहरों में जल्द ही जलापूर्ति न हुई तो सैकड़ों किसानो के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर करन यादव, लवकुश, शिवबाबू, राकेश विश्वकर्मा, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।