पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा पुलिस लाइन्स का किया गया वार्षिक निरीक्षण

पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा पुलिस लाइन्स का किया गया वार्षिक निरीक्षण

कौशाम्बी। जनपद में आज दिनांक 09.07.2024 को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज  प्रेम गौतम के द्वारा जनपद का वार्षिक निरीक्षण किया गया इस दौरान पुलिस लाइन्स कौशाम्बी में परेड की सलामी ली गयी तथा  निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महानिरीक्षक द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया एवं टोली वार ड्रिल व शस्त्राभ्यास की कार्यवाही करायी गयी । परेड के उपरान्त महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द पर सलामी ली गई तथा गार्द का निरीक्षण किया गया ।
 
IMG-20240709-WA0290तत्पश्चात उन्होंने पुलिस लाइन्स परिसर स्थित विभिन्न शाखाओं ( यातायात कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, पुलिस कैंटीन, डायल 112 व जिला नियन्त्रण कक्ष ) का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । तद्उपरान्त पुलिस लाइन्स के बैरक, पुलिस पारिवारिक आवास व जिम का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस कर्मियों के मेस का निरीक्षण कर साफ-सफाई व भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया ।
 
शौंचालय/स्नानागार का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ-सफाई हेतु निर्देश दिए गए । पुलिस लाइन्स परिसर में नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को निर्धारित अवधि में मानक अनुरुप/गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा पुलिस लाइन्स परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने का सन्देश दिया गया ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel