पीलीभीत पूरनपुर ट्रांस शारदा क्षेत्र में एयर फोर्स ने संभाली कमान,

पीलीभीत पूरनपुर ट्रांस शारदा क्षेत्र में एयर फोर्स ने संभाली कमान,

पूरनपुर ट्रांस शारदा क्षेत्र में एयर फोर्स ने संभाली कमान, तहसील क्षेत्र के गांव खिरकिया, बरगदिया में एयरलिफ्ट कर निकाला गया बाढ़ में फंसा युवक, फिलहाल बचाव कार्य जारी, एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचे।, तहसील क्षेत्र के गांव खिरकिया, बरगदिया में एयरलिफ्ट कर निकाला गया बाढ़ में फंसा युवक, फिलहाल बचाव कार्य जारी, एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचे।
 
ट्रांस शारदा क्षेत्र एवं नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में बाढ़ के पानी ने क्षेत्र के मार्गों पर पहुंचकर आवागमन प्रभावित कर दिया है।क्षेत्र के राणा प्रताप नगर-नहरोसा,राणाप्रताप नगर-चिरैया टोला,मुरैना गांधीनगर-अशोकनगर,नेहरु नगर-रामनगर,हजारा-सिद्ध नगर व नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मार्गों पर दो से ढाई फुट तक पानी का तेज बहाव होने से ग्रामीणों के सामने आवागमन की समस्या खड़ी हो गई है। आवागमन के लिए नौका संचालन की मांग किया गया है।बनबसा बैराज से रविवार की रात लगभग सवा चार लाख क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़े जाने से शारदा नदी में उफान आ गया और देखते ही देखते बाढ़ के पानी ने दर्जनों गांव को अपने आगोश में लेते हुए तांडव मचाना शुरू कर दिया जिससे ग्रामीणों में हाहाकार मच गया है।
 
नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गांव सिद्धनगर,टिब्भा,बाजार घाट,बैल्हा, धर्मपुरी, राघवपुरी, आजाद नगर,कंबोज नगर, टाटरगंज में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है जिससे ग्रामीणों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है तो तमाम लोग बाढ़ के पानी में फस गये थे जिन्हें एनडीआरएफ जवानों एवं हजारा थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार एवं हजारा पुलिस टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
 
इधर ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव नहरोसा, राणाप्रताप नगर, चिरैया टोला, राजीवनगर, श्रीनगर, भरतपुर, नेहरु नगर, आजाद नगर, मुरैना गांधीनगर, हजारा थाना परिसर आदि गांव में भी बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है। बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण अपना-अपना सामान व मवेशियों को लेकर सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर जाते देखे गए।पूरनपुर तहसील के उपजिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार रिषी दीक्षित राजस्व लेखपाल आशिष निषाद,भूपेंद्र शर्मा,नरेश चंद्र गंगवार,श्याम मौर्या एवं पूर्ति विभाग सहित अन्य कर्मचारी बाढ़ बचाव कार्य में जुटे रहे तो वहीं तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को वितरण करने के लिए लंच पैकेट तैयार कराया गया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel