दबंगों ने दीवाल को गिराया विरोध करने पर पीटा
ब्यूरो रिपोर्ट: प्रमोद कुमार वर्मा
अंबेडकरनगर। खतौनी की जमीन पर मकान के निर्माण को दबंगों ने मारपीट गाली गलौज जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गिरा दिया है। भुक्तभोगी महिला ने अहरौली थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसोहरी ग्राम सभा के मजरे गोपालपुर पांडेय गाँव का है। मकान के निर्माण करने के दौरान आरोपियों ने पहले निर्माण कार्य को रोक दिया था। मामला दो गाँव के बार्डर का होने के नाते पीड़िता ने बाद में एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बॉर्डर का निपटारा करने की मांग की। जिस पर हल्का लेखपाल आकर बॉर्डर का निपटारा करते हुए मौके पर स्पॉट मेमो तैयार किये थे। मीरा देवी पत्नी शिव बहादुर धोबी का आरोप है रविवार की सुबह लगभग 8 बजे अधिकारियों के आदेश के अनुसार अपनी खतौनी की भूमि पर मिस्त्री व लेबर लगवा कर मकान का निर्माण कार्य करवा रही थी।
गांव के बगल बिशनपुर के फिरतू पुत्र गोपी पाल, कृष्ण पाल व जगदीश पाल पुत्र फिरतू आदि लोगों ने दबंगई के बल पर रोक दिए तथा विरोध करने पर विपक्षी गण दीवाल को गिरा दिए तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर भद्दी भद्दी गाली देकर लात घूसों से मारा- पीटा। मारपीट में काफी चोटे आई तथा दीवार गिरने से उसका काफी नुकसान हुआ। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी उसके घर पर ईंट फेंक रहे थे। अहिरौली थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Comment List