परिवहन विशेष पुरस्कार सम्मान समारोह में 81 वर्षीय ऑटोचालक समेत,महिला ऑटो एवं बस चालक भी सम्मानित

परिवहन विशेष पुरस्कार सम्मान समारोह में 81 वर्षीय ऑटोचालक समेत,महिला ऑटो एवं बस चालक भी सम्मानित

 

स्वतंत्र प्रभात। एसडी सेठी। शनिवार  6 जुलाई को  नई दिल्ली स्थित कंस्टीटयूशन क्लब में  दैनिक परिवहन विशेष अखबार के प्रथम पुरस्कार सम्मान समारोह में परिवहन जगत से जुडी खास हस्तियों को सम्मानित किया गया।इनमें  महिला सशक्तिकरण  के तहत दिल्ली की पहली महिला ऑटोचालक सुनीता चौधरी,महिला बस चालक सरिता, आरजे- एफएम 107.5 की भावना व 81 वर्षीय ऑटो चालक स0 हरजिंदर  सिंह समेत शिक्षा,चिकित्सा,समाज सेवा,साहित्य, पत्रकारिता,पर्यावरण, के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओ को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
 
परिवहन विशेष के भव्य सम्मान समारोह के चीफ गेस्ट थे न्यायमूर्ति सतीश चंद्र रिटायर्ड,।  वहीं 14 अन्य विभिन्न निकायो के गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। 81 वर्षीय ऑटोचालक सरदार हरजिंदर सिंह को उनके इस उम्र में भी ऑटो चलाकर समाजसेवा करने के जज्बे को सलाम कर उन्हें चीफ गेस्ट न्यायमूर्ति सतीश चंद्र रिटायर्ड द्वारा पटका पहनाकर  परिवहन विशेष की शील्ड देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत  होने के बाद अपने संबोधन में सरदार हरजिंदर सिंह ने कहा कि वह साल 1964 के ग्रेजुएट हैं। 
 
तभी से वह आटो चला रहे हैं। समाज सेवा के बतौर उन्होने अपने ऑटो में फर्स्ट ऐड बाक्स रखा हुआ है। एक्सीडेंट होने पर वह तुरंत फ्री सेवा देते है। दुर्घटना में चोटिल हुए पीडित की दवाई व पट्टी करते है। ऐसे उन्होने 15-20 ऑटोचालको को भी फ्री फर्स्ट ऐड बाॅक्स दे रखे है जिससे वह भी दुर्घटना में मामूली रूप से चोटिल पीडितो को प्राथमिक चिकित्सा मुहैया करते है। वह अपने ऑटो से फ्री बिमार,  समेत एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल ले जाते है।
 
  सरदार हरजिंदर सिंह ने प्रत्येक रविवार को पटेल चौंक मैट्रो स्टेशन से गुरूद्वारा बंग्ला साहब तक लाने और ले जाने के लिए खुद व  करीब 15-20 ऑटोचालकों के द्वारा  फ्री सेवा देते है। इसके अलावा पटेल चौक मैट्रो स्टेशन पर ही फ्री पानी सेवा करते हैं। हरजिंदर सिंह के मुताबिक सर्दियों में पटेल चौंक मैट्रो स्टेशन ऑटो स्टेंड पर बंग्ला साहब गुरूद्वारा जाने वालो को  फ्री सफर के साथ फ्री चाय नाश्ता तक करवाते है। उनका कहना है कि 81 पार उम्र है। रब अगर और सेवा का मौका देगा तो  उम्रभर सेवा देता रहूंगा।
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel