ले जनरल एन एस राजा सुब्रमणि को उप सेना प्रमुख नियुक्त किए जाने पर  जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवध प्रान्त ने दी शुभकामनाए। 

ले जनरल एन एस राजा सुब्रमणि को उप सेना प्रमुख नियुक्त किए जाने पर  जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवध प्रान्त ने दी शुभकामनाए। 

लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि , पीवीएसएम , एवीएसएम , एसएम , वीएसएम भारतीय सेना के सेवारत ले जनरल स्तर के अधिकारी हैं । वह वर्तमान में 47वें उप-सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए हैं । इससे पहले वह मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद पर कार्यरत थे तथा इससे पूर्व उन्होंने उत्तरी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया।  वह द्वितीय कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और उत्तर भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में भी कार्यरत थे।

लेफ्टिनेंट जनरलएन एस राजा सुब्रमणिपीवीएसएम एवीएसएम एसएम वीएसएम 47वें उप सेना प्रमुख पदभार ग्रहण 1 जुलाई 2024 से ग्रहण किया। सेंटर कमांड के जनरल आफिसर कमांडिंग के अपने कार्यकाल मे सेना को आम जन के मध्य आत्मीय व निकटतम सम्बंध स्थापित करने मे उनकी महत्वपूर्ण निर्णयाक भूमिका के कारण उनकी लोकप्रियता उच्चतम शिखर पर स्थापित हुई। जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त ने उनके कार्यकाल मे लखनऊ मे सेना के विभिन्न आयोजनों मे उनके द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप आमंत्रित किए जाने के लिए अंतर्मन पटल से धन्यवाद ज्ञापित कर उनके उज्जवल स्वर्णिम भविष्य  के लिए मंगलकामनाए प्रेषित की।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel