पीलीभीत बाढ़ के दृष्टिगत अति संवेदनशील ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

ट्रांस शारदा क्षेत्र के बाढ़ कटान प्रभावित गांव राणाप्रताप नगर व नहरोसा में मोटरबोट उपलब्ध कराने की मांग बाढ़ चौकियों की व्यवस्थाएं हों दुरुस्त

पीलीभीत बाढ़ के दृष्टिगत अति संवेदनशील ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

हजारा (पूरनपुर) उत्तर प्रदेश के 24 जिले बाढ़ के दृष्टिगत अतिसंवेदनशील श्रेणी में हैं जिसमें जनपद पीलीभीत भी शामिल है। जनपद पीलीभीत के तहसील पूरनपुर के ट्रांस शारदा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ एवं कटान प्रभावित क्षेत्रों में शामिल होने के कारण बाढ़ की संभावना को देखते हुए ग्रामीणों की धुकधुकी अभी से बढ़ने लगी है। शारदा नदी के किनारे गांवों में मोटरबोट उपलब्ध कराने की मांग ग्रामीणों ने अधिकारियों से कि है वर्षा ऋतु शुरू हो जाने और शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने घटने का क्रम शुरू होने एवं उत्तर प्रदेश के 24 जिले बाढ़ के नजरिए से अतिसंवेदनशील की श्रेणी में होना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है जिसमें जनपद पीलीभीत भी शामिल है।
 
संभावित बाढ़ की संभावना को लेकर ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्रामीणों की धुकधुकी बढ गई है क्योंकि ट्रांस शारदा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ एवं कटान प्रभावित क्षेत्र है।हजारा थानाक्षेत्र के गांव राणा प्रताप नगर एवं नह रोसा शारदा नदी के बिल्कुल किनारे हैं बाढ़ से इन गांव को विशेष खतरा बना रहता है इन दोनों गांव के सुरक्षात्मक दृष्टि से राणा प्रताप नगर ग्राम प्रधान रमा वती देवी पूर्व बी डी सी शशिकला शर्मा नहरोसा ग्राम प्रधान अंजुम बानो, सुल्तान हसन गाजी, पूर्व प्रधान हरीश खंडूजा,नंदू सैनी,राजेश कुमार, कमरुद्दीन अंसारी,मुर्तजा अंसारी, अनिरुद्ध मद्धेशिया, गणेशगुप्ता, लालबाबू, जीतन लाल, जेपी यादव,सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से राणाप्रताप नगर एवं नहरोसा में मोटर बोट,बड़ी-बड़ी नौकाएं एवं एवं बड़ी संख्या में लाइफ जैकेट उपलब्ध कराने की मांग किया है।
 
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के उच्चाधिकारियों के संग एक उच्च स्तरीय बैठक में बाढ़ से निपटनें और बाढ़ प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों की सहायता समय से पहुंचाने का सख्त निर्देश दिया है अब देखना यह है कि प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी कितना खरा उतरते हैं। पूरनपुर तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ से निपटनें के लिए आधा दर्जन से अधिक बाढ़ चौकी स्थापित कर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की सहायता के लिए आवश्यक सामग्री के साथ साथ कर्मचारियों की तैनाती करता है
 
मगर यहां स्थापित बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारी अधिकतर नदारद रहते हैं तो वही बचाव सामग्री का भी अभाव बना रहता है।ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की बाढ़ चौकियों की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने एवं बाढ़ बचाव सामग्री प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग पूरनपुर *प्रदेश के 24 जिले बाढ़ के दृष्टिगत अतिसंवेदनशील जिसमें पीलीभीत भी है शामिल* उपजिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला से किया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel