1 जुलाई से दिल्ली के स्कूल गेस्ट टीचर ऑन ड्यूटी ,
स्वतंत्र प्रभात। एसडी सेठी। राजधानी दिल्ली के 22000 सरकारी स्कूल गेस्ट टीचरो को 1 जुलाई से स्कूलों में रीजोॅइनिंग संबंधी आदेश जारी कर दिए है। इससे गेस्ट टीचरों को राहत मिली है। बता दे कि 10 मई से लेकर जून को गर्मिय की छुट्टियों के ऐलान के साथ ही शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली सरकार के स्कूल,सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल,और अपने अधिकार में लिए गए स्कूलों के करीब 22000 गेस्ट टीचर्स को दोबारा से स्कूल जोई-निगम का अधिकार मिल गया है।
इसके अलावा जिन गेस्ट टीचर्स को परमानेंट टीचर्स आने की वजह से अलग कर दिया था, उन्हें फिर भी जाॅईनिंग दी जाएगी। इस बावत ऑल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन ने एक बार फिर मांग की है कि गेस्ट टीचर्स को रेगुलर किया जाए। जब तक परमानेंट नहीं होता ,तब तक किसी को नौकरी से ना निकाला जाए। इसके अलावा गेस्ट टीचर्स की तनख्वाह बढाई जाए। हर महीने एक आकस्मिक अवकाश का प्रावधान हो और किसी भी त्योहार या सरकारी छुट्टी पर सैलरी ना काटी जाए। मेडिकल सुविधाए भी मुहैया कराई जाए।

Comment List