पुलिस आयुक्त ने पहली मीटिंग में जिले की पुलिस की नकेल कसी।
विस्तृत कार्य योजना पर दिया निर्देश।
On
प्रयागराज। पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी सभागार में कमिश्नरेट प्रयागराज के समस्त राजपत्रित एवं अराजपत्रित पुलिस अधिकारीगण के साथ गोष्ठी की गयी, जिसमें पुलिस उपायुक्त नगर/गंगानगर/यमुनानगर/मुख्यालय, अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर/अपराध /यातायात/हाईकोर्ट सुरक्षा/प्रोटोकॉल एवं समस्त सहायक पुलिस आयुक्त तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त ईकाईयों के प्रभारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
गोष्ठी के दौरान निम्न बिन्दुओं पर ध्यानाकर्षण करते हुये निर्देश दिये गयेः
आगामी महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत सभी अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर संभावित समस्याओं को चिन्हित कर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उन्हें समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
गो-हत्या/गो-तस्करी के अपराधों पर कठोर विधिक कार्यवाही करें तथा धर्म संपरिवर्तन से सम्बन्धित अपराधों पर तथ्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
पॉक्सो एक्ट एवं बलात्कार से सम्बन्धित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण की विवेचनात्मक कार्यवाही निर्धारित समयावधि 02 माह के अन्दर अवश्य पूर्ण कर ली जाये।
वूमेन/चाइल्ड रिलेटेड क्राइम में रिस्पान्स टाइम कम से कम हो। पीड़ित के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए।
समाधान दिवस/सम्पूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई में आये जमीन सम्बन्धी प्रकरणों में राजस्व के साथ संयुक्त टीम गठित कर उनका निस्तारण करायें।
कम्यूनिटी पुलिसिंग पर फोकस करते हुए पुलिस के सहयोगी सम्मानित/संभ्रान्त व्यक्तियों से समन्वय बनायें। उनके साथ समय–समय पर मीटिंग करते रहें।
टेक्नोलाजी बेस्ड पुलिसिंग करें साथ ही बेसिक पुलिसिंग बीट सिस्टम, पिकेट/गश्त पर फोकस करते हुए अपराधों से संबंधित हॉट स्पॉट चिन्हित कर पुलिस विजिविलिटी बनाये रखें। ट्रैफिक जाम की समस्याओं का एनालिसिस कर एक्सीडेंट के ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर रोड़ सेफ्टी ऑडिट कर लें तथा दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक निवारक उपाय रोड साइन/बोर्ड लगवाये जायें।
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु गुण्डा/गैंगस्टर एक्ट में नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करायें। आर्गनाइज्ड क्राइम के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाएं।
ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत चिन्हित मामलों में स्पीडी ट्रायल कराते हुए सजा दिलवायें।
01 जुलाई -2024 से तीनों नये कानून लागू हो जायेंगे। अपने अधीनस्थों की ट्रेनिंग सुनिश्चित कर लें। NCRB मोबाइल एप “NCRB आपराधिक कानूनों का संकलन का उपयोग करें।
आगामी त्यौहार मोहर्रम के सम्बन्ध में ताजियादारों से एवं पीस कमेटी की मीटिंग कर लें। ताजिये के रूट देख लें। रास्तों को समय से क्लियर करवा लें। किसी भी दशा में ताजिये नये रास्तों से नही जायेंगे। अगर कोई विवाद हो तो समय से निस्तारित करा लें।
आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत उपयोग में आने वाले मार्गों पर भ्रमण करलें। मार्गों एवं शिवालयों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। कांवड़ यात्रा के रास्तों में वाहनों का परिचालन नही होना चाहिए।
आगामी होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लें। परीक्षा केन्द्र सरकारी स्कूल ही बनाये गये है। ऐसे स्कूलों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य के संबंध में पूर्व यदि कोई आपराधिक गतिविधि हुई है तो उसकी रिपोर्ट तत्काल प्रेषित करें।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List