शिक्षा-स्वास्थ्य-कृषि-कारोबार को सुदृढ़ बनाना पहली प्राथमिकता:IAS मधुसूदन
हुलगी ने कोषागार कौशांबी मे लिया बतौर जिलाधिकारी चार्ज,बोले- पूर्व IAS लोकेश एम ने औपचारिक मुलाक़ात कर पहुचे जनपद
कौशांबी।
आईएएस मदुसूदन हुगली मूलतः बेलगौम कर्नाटक के रहने वाले है। वह 2015 बैच के IAS अफसर है। उन्होने आईएएस की ट्रेनिंग बैगलौर मे ली है। उन्होने B tech मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया है। बतौर आईएएस महोबा जनपद मे असिस्टेंट मजिस्ट्रेट, अयोध्या जनपद मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, CDO सुल्तानपुर व बनारस रहे है। इसके अलावा वाइस चेयरमैन मुरादाबाद डेवलोपमेंट अथॉरिटी रहे है। मौजूदा समय मे वह लखनऊ मे एडिशनल स्टेट प्रोजेक्ट डाइरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान मे दिसंबर 2022 से काम कर रहे थे।
डीएम मदुसूदन ने बताया, वह चार्ज लेने के बाद सबसे पहले बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरो से मुलाक़ात कर निपुण भारत के बारे मे जानकारी हासिल की है। सर्व शिक्षा अभियान को जनपद मे प्रभावी तरीके से पटरी पर लाने के लिए वह काम करने वाले है। इसके अलावा उन्होने कहा कि शासन की प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य शिक्षा कृषि एवं कारोबार को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अपनी टीम के साथ काम करने को तैयार है।
डीएम मदुसूदन के मुताबिक, वह कौशांबी का चार्ज लेने से पहले 15 साल पहले कौशांबी मे डीएम रहे लोकेश एम से औपचारिक मुलाक़ात कर आए है। उन्होने उनसे बात के क्रम मे जनपद के काम करने के तौर तरीके को समझा ताकि जिले के विकास के काम मे वह अत्यधिक ऊर्जावान होकर काम हो सकें।

Comment List