शिक्षा-स्वास्थ्य-कृषि-कारोबार को सुदृढ़ बनाना पहली प्राथमिकता:IAS मधुसूदन

हुलगी ने कोषागार कौशांबी मे लिया बतौर जिलाधिकारी चार्ज,बोले- पूर्व IAS लोकेश एम ने औपचारिक मुलाक़ात कर पहुचे जनपद

शिक्षा-स्वास्थ्य-कृषि-कारोबार को सुदृढ़ बनाना पहली प्राथमिकता:IAS मधुसूदन

कौशांबी।

लखनऊ मे एडिशनल स्पेशल प्रोजेक्ट डाइरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान रहे IAS मधुसूदन हुलगी ने बुधवार को बतौर डीएम कौशांबी का चार्ज ले लिया है। वह करीब 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट के कोषागार मे चार्ज लेने पहुचे। बतौर डीएम मधुसूदन ने कहा, सरकार की प्राथमिकता के अलावा शिक्षा स्वास्थ्य कृषि व कारोबार को विकसित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता मे शामिल है। उन्होने जनपद मे बेहतर काम करने के लिए 15 साल पहले डीएम कौशांबी रहे लोकेश एम से औपचारिक मुलाक़ात की है।

आईएएस मदुसूदन हुगली मूलतः बेलगौम कर्नाटक के रहने वाले है। वह 2015 बैच के IAS अफसर है। उन्होने आईएएस की ट्रेनिंग बैगलौर मे ली है। उन्होने B tech मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया है। बतौर आईएएस महोबा जनपद मे असिस्टेंट मजिस्ट्रेट, अयोध्या जनपद मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, CDO सुल्तानपुर व बनारस रहे है। इसके अलावा वाइस चेयरमैन मुरादाबाद डेवलोपमेंट अथॉरिटी रहे है। मौजूदा समय मे वह लखनऊ मे एडिशनल स्टेट प्रोजेक्ट डाइरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान मे दिसंबर 2022 से काम कर रहे थे।  

डीएम मदुसूदन ने बताया, वह चार्ज लेने के बाद सबसे पहले बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरो से मुलाक़ात कर निपुण भारत के बारे मे जानकारी हासिल की है। सर्व शिक्षा अभियान को जनपद मे प्रभावी तरीके से पटरी पर लाने के लिए वह काम करने वाले है। इसके अलावा उन्होने कहा कि शासन की प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य शिक्षा कृषि एवं कारोबार को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अपनी टीम के साथ काम करने को तैयार है।  

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

डीएम मदुसूदन के मुताबिक, वह कौशांबी का चार्ज लेने से पहले 15 साल पहले कौशांबी मे डीएम रहे लोकेश एम से औपचारिक मुलाक़ात कर आए है। उन्होने उनसे बात के क्रम मे जनपद के काम करने के तौर तरीके को समझा ताकि जिले के विकास के काम मे वह अत्यधिक ऊर्जावान होकर काम हो सकें।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel