थानाध्यक्ष कप्तानगंज ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विपक्षी के साथ मिलकर जबरन करवाया अवैध कब्जा

थानाध्यक्ष कप्तानगंज ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विपक्षी के साथ मिलकर जबरन करवाया अवैध कब्जा

 

 

विधवा महिला उच्च अधिकारियों के दरवाजे खटखटाती रह गई 


बस्ती।जनपद बस्ती थाना कप्तानगंज अंतर्गत ग्राम जोगिया टप्पा निवासी विधवा महिला सुभावती पत्नी शशि भूषण के पैतृक संपत्ति को हड़प लेने एवं थाना अध्यक्ष की मिली भगत से अवैध निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है विधवा महिला द्वारा बताया गया कि विपक्षी बलराम पुत्र छोटेलाल आकाश अभिषेक अंकुर पुत्र गण बलराम वीरेंद्र प्रताप रविंद्र प्रताप पुत्र गण रमाशंकर निवासी ग्राम जोगिया टप्पा के प्रभाव में आकर विधवा महिला की पैतृक संपत्ति पर थाना अध्यक्ष के साथ मिलकर जबरन अवैध कब्जा कर दिया गया और उक्त महिला उच्च अधिकारियों के दरवाजे खटखटाती रही आज तक किसी उच्च अधिकारी द्वारा भी निष्पक्षता एवं न्याय दिलाने के लिए सोचा भी नहीं महिला द्वारा यह भी बताया गया कि थाना अध्यक्ष द्वारा बतौर साजिश महिला को घर से बुलाकर धमकियां देकर जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर कर कर तथा कथित तौर पर विपक्षियों के सा पर तहरीर बदलकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के नाम पर महिला को गुमराह कर अपनी कर बढ़ाने का काम कर लिया गया।

जबकि विपक्षी गणों द्वारा कई बार महिला एवं उसके परिवार पर जानलेवा हमला एवं हत्या कर देने की साजिश की जा चुकी है बावजूद इसके निष्पक्ष पूर्ण रूप से महिला द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर प्रथम सूचना रिपोर्ट न दर्ज किया जाना थाना अध्यक्ष की विपक्षी गणों के साथ मिली भगत की साजिश करार हो रही है निराश होकर उक्त विधवा महिला द्वारा मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन विशेष सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ पुलिस उपमहानिरीक्षक मंडल बस्ती को पंजीकृत डाक से प्रार्थना पत्र भेज कर निष्पक्ष पूर्ण जांच कराए जाने एवं थाना अध्यक्ष कप्तानगंज के संदेह के घेरे में रहकर विपक्षियों को संरक्षण देकर महिला की जमीन को अवैध रूप से अतिक्रमण करवाने एवं विधवा महिला के परिवार सहित हत्या कर देने की की जा रही साजिश की उच्च स्तरीय जांच कर कर कार्यवाही किए जाने एवं न्याय दिलाने की गुहार लगाई है साथ-साथ किए गए अतिक्रमण को हटवा कर प्रार्थिनी की पैतृक भूमि को वापस दिलाने की मांग की है।

Tags: Basti

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।