विश्व योग दिवस : स्वयं एवं समाज के लिए, थीम पर मनाया गया योग दिवस

विश्व योग दिवस : स्वयं एवं समाज के लिए, थीम पर मनाया गया योग दिवस

कुशीनगर। विश्व योग दिवस " के अवसर पर आतिफ हुसैन अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण)  कुशीनगर के कुशल मार्गदर्शन मे  चयनित आई.एस.ए. वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर द्वारा ग्राम प्रधान विनोद ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर, विकास खण्ड पड़रौना की अध्यक्षता एवं मिथिलेश कुमार मल्ल ग्राम विकास अधिकारी एवं मो शफी आई.एस.ए. कोवाडिनेटर, जल जीवन मिशन  (ग्रामीण) कुशीनगर के कुशल नेतृत्व में ग्राम पंचायत- लक्ष्मीपुर के पंचायत भवन पर "स्वयं और समाज के लिए योग" थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुकेश कुमार मिश्रा योग गुरु मो शफी आई.एस.ए. - कोवाडिनेटर, जल जीवन मिशन  (ग्रामीण) कुशीनगर  मिथिलेश कुमार मल्ल ग्राम विकास अधिकारी संदीप शर्मा टीम लीडर आई.एस.ए. वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर द्वारा  उपस्थित ग्रामीणों को दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान विनोद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम मे अपना अमुल्य समय प्रदान करने हेतु उपस्थित ग्रामवासियों को धन्यबाद देते हुए, ग्राम पंचायत मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन कराए जाने हेतु आई.एस.ए.- वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर के प्रति आभार व्यक्त किया गया साथ ही ग्राम पंचायत में नियमित  सँक्रमण नियंत्ररण , जल जागरुकता, एवं जल संरक्षण हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने हेतु सराहना करते हुए भविष्य में संस्था द्वारा ग्राम पंचायत में जन जागरुकता कार्यक्रमों के आयोजन मे  हर सम्भव सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया|

कार्यक्रम में विष्णु कुमार पांडेय सी.बी.टी., पंचायत सहायक, रोजगार सेवक,मो हबीब, अभिषेक कुमार, सतेंदर कुमार, मो अयूब रहे आदि लोग उपस्थित रहें|

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel