अश्लील फोटो दिखाकर व डीआईजी गोरखपुर बनकर 64000 की ठगी
भेजे गए रक़म की वापसी के नाम पर मांगी दुबारा 6 हजार, तब ठगी का शिकार हुआ पीड़ित पहुंचा खजनी थानां
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठ
बताते चलें खजनी कस्बा मे व्यवसायी को मुकदमा लिखाने की धमकी देकर अपने को डीआईजी बताकर वसूला 64000रुपये बाद मे पता चला कि दुकानदार ठगी का शिकार हो गया।
खजनी कस्बा मे किराना व्यवसायी भीम जायसवाल पुत्र घिराऊ जो ग्रामप्रधान का भाई है को उसको मोबाइल नम्बर 9956166648पर अपने को डीआईजी बनकर मोबाइल नम्बर 7578836148से काल आया कि मै डीआईजी बोल रहा हूँ तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दूँगा यदि मुकदमा नही चाहते हो तो 64000/ रुपये दो भीम के अनुसार आनलाईन भुगतान गुगलपे से कर दिया और बाद मे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया।तो वह अपना धन माँगने लगा तो पुनः दूसरे नम्बर 82699590062से बात हुई जिस कहा कि पुनः छः हजार भेजो तो सारा धन वापस कर दूँगा।जब दुकानदार को सही जानकारी मिली कि वह ठगी का शिकार हो गया तो खजनी थाने पर लिखित तहरीर दिया।

Comment List