बाबुल का पेड़ काट रहे मजदूरों को रमाकांत यादव सिपाही ने बर्बरता के साथ किया पिटाई उधेड़ दी खाल
On
गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
कौशाम्बी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के बिछौरा गांव निवासी सुरेश पुत्र सुखराम अपने लड़की के शादी के लिए बिछौरा भट्टे के पास मजदूर लगाकर बाबुल का पेड़ कटवा रहे थे। पेड़ काटने की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी सूचना पाकर मंझनपुर थाना परिसर के सिपाही रमाकांत यादव और एक सिपाही सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचकर बाबुल का पेड़ रहे मजदूरों के अनुसार उनसे 10,000 रुपयै की मांग करने लगे जब मजदूरों ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो दोनों सिपाहियों ने मनीष कुमार पुत्र राम भजन ,कादिर अली पुत्र सागर अली ,अबीर अली पुत्र राशिद अली ,राममिलन पुत्र राजलाल निवासी गांव मसीपुर थाना कोखराज ,शहाबुद्दीन पुत्र नजर मोहम्मद गांव रामपुर सुहेला थाना कोखराज को डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया पुलिस ने इतनी बर्बरता के साथ मजदूरों को मारा की मजदूरों के पीठ में घाव के निशान दिखाई दे रहे हैं।
और डंडों के भी निशान दिखाई दे रहे हैं जब मजदूर अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे तो दोनों सिपाहियों ने ईंट पत्थर उठाकर मजदूरों को मारने लगे यह तमाशा देखकर आसपास रहे लोगों की भीड़ जमा होने लगी तब तक पुलिस ने आरा मशीन को लेकर आरा मशीन के पेट्रोल को जमीन पर गिरा कर आरा मशीन को मंझनपुर थाने उठा ले गए सभी पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को लिखित तहरीर दी और पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से मांग की है कि आपराधिक किस्म के सिपाहियों को जल्द से जल्द कानूनी विधि कार्यवाही करते हुए दण्डित किए जाने की मांग की है।
अब आगे देखना है कि भाजपा सरकार में ऐसे सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई होती है अथवा नहीं होती है सबसे बड़े माकूल की बात तो यह है कि बाबुल के पेड़ में किसी प्रकार का वैधानिक आपत्ति नहीं है जहां पर आम माहुवे के पेड़ काटे जा रहे हैं वहां पर थाना पुलिस पैसे लेकर खड़े होकर आम माहुवे के पेड़ को कटवा रही है और लड़की की शादी करने वाले व्यक्ति ने बाबुल का पेड़ कटवा रहा था।तो सिपाहियों ने मजदूरों को बड़े बेरहमी से पीटा यह उत्तर प्रदेश में बड़ा ही शर्मनाक घटना घटी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
18 Mar 2025 14:10:45
जम्मू: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू को हथियार लाइसेंस घोटाले के सिलसिले में तीन भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
18 Mar 2025 16:26:31
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List