आरसीसी रोड पर गहरा गड्ढा छोड़कर भूल गए जिम्मेदार, लोग गिरकर हो रहे चोटिल
On
महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक माह पूर्व गांव के मुख्य सड़क पर आरसीसी का निर्माण कराया गया। आरसीसी निर्माण के दौरान गांव की नालियों से पानी बहने के लिए मुख्य सड़क के कुल चार जगहों पर ह्यूम पाइप लगाने के लिए गढ्ढा छोड़ दिया गया, मुख्य सड़क पर करीब दो फिट गहरा व करीब तीन फिट चौड़ा गड्ढा होने के कारण चार पहिया वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा उक्त गढ्ढे में बाइक व साईकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
ग्रामीणों द्वारा आवागमन सुचारू करने के लिए कुछ वैकल्पिक व्यवस्था तो किया गया लेकिन वह भी सफल नहीं रहा। विभाग के अनदेखी के कारण करीब महीनों बीत जाने के बाद भी सड़क में ह्यूम पाइप नहीं लगाया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीण रामजी वर्मा, अखिलेश यादव, राजेश्वर वर्मा, राजकुमार अग्रहरी, संतोष पाण्डेय, संजय वर्मा, विनोद, विरेन्द्र, स्वतंत्र विश्वकर्मा, तेजू, श्रवन कुमार, शिवप्रसाद अग्रहरि, अशोक, धर्मेन्द्र, मंजू, अर्जून पाण्डेय आदि लोगों ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग के द्वारा आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें नाली की पानी निकलने के लिए चार जगहों पर ह्यूम पाइप लगाने के लिए गढ्ढा छोड़ दिया गया है जिसमें प्रतिदिन लोग गिरकर चोटिल हो जा रहें हैं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जीतबहादुर उर्फ भोला यादव ने बताया कि ह्यूम पाइप लगाने के लिए लोकनिर्माण विभाग से कई बार शिकायत किया गया लेकिन अभी तक ह्यूम पाइप नहीं लगाया गया। लोकनिर्माण विभाग के जेई राहुल प्रसाद जिज्ञासु ने बताया कि अतिशीघ्र ही गढ्ढे को सही करवा दिया जाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List