भावपुर में बिना परमिट के सागौन का पेड़ काटने पर वन माफिया पर लगा 50 हजार रुपए का जुर्माना

भावपुर में बिना परमिट के सागौन का पेड़ काटने पर वन माफिया पर लगा 50 हजार रुपए का जुर्माना

बस्ती। कप्तानगंज रेंज के अन्तर्गत भावपुर में बिना परमिट के सागौन के पेड़ की कटान चल रही थी । सागौन के पेड़ कटने की सूचना पहुंची कप्तानगंज वन विभाग की टीम ने वन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 50 हजार रुपए का जुर्माना उतारा है । सूत्रों के मुताबिक भावपुर में वन माफिया ने बिना परमिट के सागौन का लगभग 150 पेड़ काटने के फिराक में था लेकिन लगभग 50 पेड़ सागौन का कटते ही डी एफ ओं ( जिला वन अधिकारी ) तक सूचना पहुंच गई और डी एफ ओं के निर्देश पर तत्काल उड़ाका दल की टीम ( वन सुरक्षा प्रभारी ) की टीम एवं कप्तानगंज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।
 
लगभग 50 पेड़ कटी सागौन की लकड़ी को कब्जे में लेकर वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया है । वन माफिया के खिलाफ बिना परमिट के सागौन के पेड़ काटने के मामले में तत्काल कार्रवाई होने से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है । जिसको लेकर तरह - तरह की चर्चाएं चल रही है । वन माफिया बचा लगभग 100 पेड़ सागौन का कटाने के फिराक में है । डी एफ ओं ( जिला वन अधिकारी ) ने कहा कि जिले में बिना परमिट / बिना सूचना के हरे प्रतिबंधित पेड़ों को काटने नही दिया जायेगा और प्रतिबंधित पेड़ों की कटान होने पर वन माफिया के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel