चंद्रबली सिंह पीजी कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

चंद्रबली सिंह पीजी कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

मिल्कीपुर, अयोध्या।
 
कुमारगंज के चंद्रबली सिंह पीजी कॉलेज परिसर में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद डिजिटल लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन किया गया। डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन एडवोकेट अध्या प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। महाविद्यालय के प्रबंधक चंद्रबली सिंह ने बताया कि इस डिजिटल लाइब्रेरी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं का उत्कृष्ट विकास के लिए किया गया है जहां  छात्र एवं छात्राएं अपने-अपने विषय से संबंधित पाठ पुस्तक ले करके सुचारू रूप से अध्ययन कर सकते हैं और अपने भविष्य को आगे बढ़ा सकते हैं।
 
डिजिटल लाइब्रेरी के सुख सुविधाओं के बीच विभिन्न पाठ्यक्रम से संबंधित पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध हैं। जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के विकास के लिए वरदान साबित होगा। इस मौके पर क्षेत्र के राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर रमेश मिश्रा, राम अचल शुक्ला, तारा दत्त द्विवेदी, रमेश चंद्र वैश्य, हरि नाथ सिंह, डॉ राम आसरे वर्मा, गुरु प्रसाद त्रिपाठी, दिनेश कुमार यादव, सहित डायरेक्टर अभिनव सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel