कानपुर की ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त और सीपी ने की बैठक 

कानपुर की ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त और सीपी ने की बैठक 

कानपुर। आज दिनांक 12 जून को कानपुर शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बैठक मंडलायुक्त कानपुर के निवास पर बुलाई जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।बैठक में तय किया गया कि किन मार्गों को एकल मार्ग करना है और कहां पर अनावश्यक कट को बंद करना है। कानपुर शहर में जाम की समस्या बहुत पुरानी है और उसमें सबसे ज्यादा परेशानी सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वालों से ही होती है।

इनसे कैसे निपटा जाए इस वारे में मण्डलायुक्त कानपुर मंडल व पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर द्वारा ट्रैफिक के सम्बन्ध में मण्डल आयुक्त आवास के सभागार में मीटिंग आहूत की गयी। मीटिंग में कानपुर की यातायात सम्बन्धी समस्याओं पर चर्चा की और उनसे निपटने के लिए सभी मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, डीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी पश्चिम, डीसीपी सेन्ट्रल आदि अधिकारी मौजूद रहे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel