जल्द शहर के हर मोहल्ले में लागू होगी-वन टाइम-वन वाटर सप्लाई व्यवस्था

पेयजल प्रभारी व अवर अभियंता जल पर जल्द गिर सकती है गाज़- पार्षद वार्ड को पेयजल लीकेज मुक्त बनाने की खराब प्रगति पर भड़के नगर आयुक्त

जल्द शहर के हर मोहल्ले में लागू होगी-वन टाइम-वन वाटर सप्लाई व्यवस्था

लंबी चली समीक्षा बैठक में 1533 पर दर्ज होने वाली पेयजल जन समस्याओं में लापरवाही बरतने वाले आये नगर आयुक्त के रडार पर-नगर आयुक्त ने 48 घंटे की दी आखि़री मोहलत

अलीगढ़,। पेयजल की किल्लत से जूझ रहे शहरवासियों  को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है तो वहीं दूसरी ओर पेयजल की बर्बादी और गंदे पानी की समस्या को पैदा करने वाले भी नगर निगम के रडार पर आ गए हैं।  नगर निगम की पेयजल आपूर्ति के समय से पहले अपने अपने घरों में हेवी मोटर लगाकर पानी खींचने के कारण पेयजल पाइप लाइनों में गंदगी आने के कारण क्षेत्र में दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। जिसको देखते हुए नगर आयुक्त ने सार्वजनिक अवकाश सेकेंड शनिवार को अपने कैंप कार्यालय पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई।

नगर आयुक्त ने चंदनिया शाह जमाल रोरावर सराय रहमान मामूद नगर शाहजमाल क्षेत्र में पेयजल की किल्लत की समस्याओं व सभी जोन के सभी पार्षद वार्ड को पेयजल लीकेज से मुक्त बनाने की ख़राब प्रगति होने पर पेयजल प्रभारी को आड़े हाथ लेते हुए अगले 48 घंटे में व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने विद्युत आपूर्ति में बाधा होने के कारण पूरी क्षमता से अवर जलाशयों के न भरने और नए नलकूपों में विद्युत कनेक्शन लगाने में देरी करने को देखते हुए मुख्य अभियंता विद्युत से बात की नगर आयुक्त ने जनहित में पेयजल आपूर्ति को प्रभावी बनाने के लिए जिन-जिन क्षेत्रों में अवर जलाशय को भरने हेतु नलकूप संचालित हो रहे हैं उन क्षेत्रों में रात में ट्रिपलिंग नहीं करने और जल्द से जल्द नए नलकूपों में कनेक्शन करने के लिए कहा।

उन्होंने बताया इस पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जाना जरूरी है इसलिए आने वाले दिनों में शहर के सभी मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति वन टाइम-वन वाटर सप्लाई व्यवस्था लागू की जाएगी का ताकि निर्धारित समय पर सभी लोग पानी प्राप्त कर सके साथ ही साथ अनावश्यक मोटर लगाकर पाइप लाइन से पानी खींचने वालों को भी चिन्हित किया जाएगा और उन पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा तकनीकी कंसलटेंट चंदन सिंह सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह अवर अभियंता नरेंद्र स्टेनो देश दीपक पीआरओ एहसान रब व सभी सीवर प्रभारी मौजूद थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।