पुलिस आयुक्त की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हुई मतगणना 

पुलिस आयुक्त की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हुई मतगणना 

कानपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त  अखिल कुमार व अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा कानपुर के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
 
 पुलिस आयुक्त बराबर स्थिति पर नजर रखे रहे और अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे। कहीं भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी और शाम 6 बजे तक परिणाम आ गये। कानपुर में दो लोकसभा क्षेत्र हैं। अकबरपुर और कानपुर दोनों की मतगणना हमीरपुर रोड स्थित गल्ला मंडी में हुई। जिसके लिए सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था की कल ही एडवाइजरी दे दी गई थी।
 
पुलिस कमिश्नर, पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, डीसीपी, एसीपी और कई थाना प्रभारी सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखे हुए थे। सुरक्षा व्यवस्था में करीब 4000 पुलिस अधिकारियों को लगाया गया था।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel