व्यापारी विरोधी सरकारी आदेश का हर हाल में होगा विरोध :प्रदीप गंगा    

व्यापारी विरोधी सरकारी आदेश का हर हाल में होगा विरोध :प्रदीप गंगा    

अलीगढ़। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आव्हान पर अलीगढ़ सहित सम्पूर्ण उ प्र में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के विरोध में जिला मुख्यालय कलैक्ट्रेट अलीगढ़ पर प्रदर्शन कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैय्यद इवातुल्ला खान को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया गया।  प्रदर्शन स्थल पर सम्बोधन करते हुए प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा व महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वींआईपी ने कहा एक ही परिसर में समान ब्रांड नेम अथवा भिन्न ब्रांड नेम के पान मसाला व तम्बाकू के निर्माण पैकिंग भंडारण विक्रय एवं विक्रय पर 1 जून 2024 से रोक लगाई गई है। जिसका हम विरोध करते हैं क्योंकि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के विनियम 2.3.4. में स्पष्ट है कि पान मसाले में तंबाकू मिलकर नहीं बेचा जा सकता है, परन्तु पान मसाले व तंबाकू को अलग-अलग पैकिंग में बेचने पर कोई रोक नहीं है।

समस्त उत्तर प्रदेश में रिटेल के छोटे दुकानदार घरेलू आवश्यकताओं के सभी प्रकार के सामान एक ही परिसर में बेचकर समाज को सभी आवश्यक वस्तु उपलब्ध कराने का कार्य हजारों साल से करते आ रहे हैं। युवा अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष दुर्वेश वार्ष्णेय ने कहा कि अधिसूचना जारी होने से पूर्व न ही व्यापारियों को जागरूक किया गया ओर न ही बाजार में मौजूद स्टॉक को समाप्त करने का समय भी नहीं दिया गया है। ऐसा आदेश से व्यापारी उत्पीड़न , भ्रष्टाचार व इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा। इस आदेश के लागू होने से प्रदेश सरकार को भी राजस्व की भारी हानि होगी।

इसलिए हम सभी व्यापारी मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि खाद्य- सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्ता प्रदेश के आदेश संख्या 2513 दिनांक 7 मई 2024 को अतिशीघ्र समाप्त किए जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें। इससे व्यापारी जगत में आपके कार्य कुशलता की सराहना हो सकें। प्रांतीय संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा 1जून से पान मसाला व तम्बाकू अलग-अलग परिसर में बेचने का अव्यवहारिक आदेश जारी किया है उसका व्यापार मंडल हर स्तर पर विरोध करेगा अगर इसकी आड़ में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न किया तो अधिकारियों से दो दो हाथ भी करने में व्यापार मंडल पीछे नहीं हटेगा।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष जय गोपाल वी आई पी,महानगर महामंत्री आलोक प्रताप सिंह , युवा अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष दुर्वेश वार्ष्णेय.जिला महामंत्री एम ए खान गांधी, शिवकुमार पाठक, प्रदेश महिला महामंत्री संगीता वार्ष्णेय, महानगर महामंत्री आलोक प्रताप सिंह, आशीष डिस्पोजल,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, योगेश सरकार.नसीरूद्दीन मलिक, वीरेंद्र चौधरी, युवराज गौतम, कुलदीप सिंह टीटू, विनोद माहौर पार्षद, सचिन सागर, गोपाल राजपूत, हरेंद्र सिंह, योगेश वाष्णेय, रामपाल सिंह. हेमन्त कुमार,सतीश, प्रिय रंजन शर्मा, सतीश वार्ष्णेय, हरेंद्र कुमार, मोहित कुमार, करन कुमार, वीरेंद्र चौधरी , राजेश कुमार, दीपक अग्रवाल, बंटी उर्फ रियाजुद्दीन, संजीव कुमार सिंघल आदि काफी बढ़ी संख्या में व्यापारी थें।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।