दुकान में आगजनी के बाद अग्निशमन वाहन पर हुए पथराव मामले में प्राथमिकी दर्ज

दुकान में आगजनी के बाद अग्निशमन वाहन पर हुए पथराव मामले में प्राथमिकी दर्ज

बरही रविवार की रात बरही डीवीसी के समीप ए टू जेड फर्नीचर दुकान में आगजनी मामले में आक्रोशित भीड़ ने अग्निशमन वाहन पर पथराव कर दिया। आक्रोशित भीड़ का कहना था कि अग्निशमन वाहन को पहुंचने में देर होने के कारण आग पर काबू नही पाया जा सका। जबकि अग्निशमन वाहन के पदाधिकारियों का कहना है कि सूचना के तुरंत बाद 20 मिनट के अंदर अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर पहुंच गया था। बावजूद इसके कुछ लोगों द्वारा वाहन पर पथराव व उनके साथ मारपीट किया गया।
 
जिसे लेकर अग्निशमन के प्रभारी शिवकुमार प्रधान पिता स्व. सुज्ञनि प्रधान ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में दुकान के संचालक समेत 50 से 60 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। उक्त मामले में बरही थाना में धारा 147, 148, 149, 341, 323, 325, 353, 332, 427, 504, 506 भादवी व 3 परिव्सन्स ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट 1984 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरही पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर को भी बीच बचाव करने के दौरान चोट लगी है।
 
वहीं दुकान के संचालक मो. सागिर से बात करने पर उन्होंने बताया कि आगजनी के दौरान वह अस्पताल में भर्ती थे। पथराव से सम्बंधित उन्हें कोई सूचना नही है। पुलिस मामले की निष्पक्षता से जांच करें और उन्हें न्याय दिलाने का काम करें। 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।