संदिग्ध हालत में मिली लाश, हत्या की आशंका

सोनहा थाना क्षेत्र के पचमोहनी गांव के पास की घटना के दो दिन पहले घर से हुआ था फरार।

संदिग्ध हालत में मिली लाश, हत्या की आशंका

बस्ती। बस्ती जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के हसनापुर गांव के रहने वाले युवक की पंचमोहनी गांव के शराब के ठेके के पास संदिग्ध हालत लाश मिली। सूचना पर सोनहा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। मृतक के शरीर पर चोट के भी निशान बताए जाते हैं। मृतक का नाम अवधेश मिश्र जिसकी उम्र करीब 29 वर्ष बताई जा रही है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान की वजह से प्रथम दृष्टया उसकी मौत संदिग्ध मानी जा रही है।
 
हालांकि पुलिस इस मामले में हर एंगल से अनुसंधान कर रही है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन बेटे को मरा हुआ देखा, जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गई। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र मिश्र ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। परिजनों ने बताया कि अवधेश शराब पीने का आदती था। दो दिन पहले घर से निकल गया था। बुधवार की रात तकरीबन 11 बजे उसकी मौत की सूचना मिली।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel