संदिग्ध परिस्थितियों में दो वृद्ध सगी बहनों की मृत्यु
पुलिस जांच में जुटी, 71 वर्षीय सुमन और 73 वर्षीय प्रेमा मिली मृत, परिवार जनों ने कारण स्पष्ट नहीं किया।
कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट के पांडु नगर स्थित एक मकान के ऊपरी मंजिल पर दो सगी बहनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। उनकी मृत्यु का अभी कोई कारण नहीं पता चल सका है।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार मृतका के भतीजे द्वारा बताया गया कि सब्जी वाला सब्जी देने द्वितीय फ्लोर पर गया था जिसके द्वारा दरवाजा खुलवाये जाने पर दरवाजा नहीं खुला तो आशंका होने पर सब्जी वाले ने प्रथम तल पर रहने वाले भतीजे को सूचना दी जिनके द्वारा द्वितीय तल पर पहुंच कर परिवार सहित दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों बहनें अलग-अलग स्थानों पर मृत पाई गई। परिजनों द्वारा मृत्यु का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है शवों को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही करके पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।। मौके पर फारिन्सिक टीम भी मौजूद है। मृत्यु के कारणों की जानकारी की जा रही है। मौके शान्ति व्यवस्था कायम है।

Comment List