जिला गन्ना अधिकारी ने किया गन्ना सर्वे का औचक निरीक्षण

जिला गन्ना अधिकारी ने किया गन्ना सर्वे का औचक निरीक्षण

उतरौला(बलरामपुर) बजाज चीनी मिल उतरौला परिक्षेत्र के ग्राम कोल्हुई बिनौनी रामपुर बगनहां में जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर रंजीत सिंह कुशवाहा ने चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा के साथ गन्ना सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया जो की सही पाया गया।
 
जिला गन्ना अधिकारी ने वहां पर उपस्थित किसानों को अधिक उत्पादन लेने के लिए आवश्यक जानकारी दिए तथा सहायक महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा ने किसानों को गन्ना फसल में बेधक कीटों से बचाव के लिए जानकारी दिए तथा अधिक गर्मी पड़ने के कारण गन्ने की फसल की सिंचाई बराबर करते रहने के बारे में कृषकों को बताएं।
 
पेड़ी प्रबंधन में सिंचाई खाद व गुड़ाई अवश्य करें। जिससे फसल अच्छी होगी साथ ही साथ फसल सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेधक कीटों की रोकथाम के लिए 150 एम एल कोराजन को एक एकड़ खेत के लिए 400 लीटर पानी में धोल बनाकर गन्ने की जड़ों के पास मोटे फव्वारे से ड्रेंचिगं करें। तथा दो किलो फरटेरा प्रति बीघा के दर से डालकर सिंचाई कर दें जिससे गन्ने की फसल को बेधक कीटों से बचाया जा सके।
 
जिसमें सहायक महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा द्वारा किसानों से अपील किया गया कि किसान भाई गन्ना सर्वे के दौरान अपने खेतों पर उपस्थित रह कर अपने खेतों का गन्ना सर्वे अवश्य करा लें जिससे आगामी पेराई सत्र में किसानों को गन्ना आपूर्ति करने कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।गन्ना सर्वे निरीक्षण के दौरान विजय पाण्डेय बृजेश प्रताप सिंह बीरविक्रम मिश्रा जगप्रसाद दुःखी तुलाराम राममनोरथ दासे बब्लू आदि लोग मौजूद रहें।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel