तांगा सहित चोरी किया था सरिया,  पकड़े गए 

चोरी करने के बाद बाजार में बेचने जा रहे थे सरिया मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए।

तांगा सहित चोरी किया था सरिया,  पकड़े गए 

कानपुर। थाना सीसामऊ कमिश्नरेट कानपुर नगर दिनांक 30 मई को थाना सीसामऊ पर वादी  विकास मोदी जैन पुत्र पी.सी. जैन निवासी  कौशल पुरी थाना नजीराबाद कानपुर नगर ने अज्ञात चोर द्वारा वादी का 667 किलोग्राम सरिया लोहा व घोडा तांगा चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे एक तहरीर दी थी। 
 
 पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना सीसामऊ पर मु.अ.सं. 55/2024 धारा 379  पंजीकृत किया गया था । घटना के सफल अनावरण हेतु थाना प्रभारी सीसामऊ के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा आज दिनांक 31.05.2024 को अफीम कोठी चौराहे से कुछ दूरी पर 03 व्यक्तियो को चोरी किये गये माल सरिया व घोडा तांगा के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके नाम प्रदीप उर्फ कल्लू पुत्र जीवन लाल नि. 130/356 खटिकाना थाना बाबू पुरवा कानपुर नगर  पीयुष सोनकर पुत्र पूरन सोनकर नि.  खटिकाना थाना बाबू पुरवा कानपुर नगर इरशाद खान उर्फ बाबू पुत्र इसरार नि.  मोनू कुर्सी वाला हाता दस दुकान किदवई नगर हाल पता 130/355 राहुल वाली बिल्डिंग खटिकाना थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर है । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि. की वृद्धि की गयी । उपरोक्त
 
व्यक्तियों ने माल को बाबू पुरवा क्षेत्र म छुपा कर रखा था जिसको आज डिप्टी पडाव में बेचने के लिये निकले थे थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना, सीसीटीवी फुटेज की सहायता से एवं वादी द्वारा माल व मुल्जिम की पहचान करने पर अभियुक्तों उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel