पवन तनय संकट हरण के जैकारों से गूंज उठा पूरा क्षेत्र
महराजगंज क्षेत्र के हनुमान मंदिरों पर किया गया विशाल भंडारे का आयोजन
On
महराजगंज / रायबरेली। ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को कस्बा सहित क्षेत्र के अनेक मंदिरों पर हनुमान चालीसा का पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा संपूर्ण क्षेत्र बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा। बताते चले की तहसील क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला गांव स्थित महावीरन मंदिर पर सुबह से ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता व पूर्व प्रधान केतार मौर्य तथा ग्रामीणों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।
तो वहीं कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने हनुमान लला के दर्शन किये तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण किया तथा भंडारे के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, सुधा अवस्थी, अनुराग अग्रहरी सपत्नीक, सूर्य प्रकाश वर्मा, घनश्याम चौरसिया, विजय धोनी, अंकुर जायसवाल, सरदार फत्ते सिंह, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, राना सिंह राकेश मिश्रा आदि के आयोजन से विशाल भंडारा संपन्न हुआ तथा कस्बे के चंदापुर रोड पर स्थित सधई का पूरवा के पास समाजसेवी अखिलेश सिंह द्वारा संगीत मई सुंदरकांड पाठ व कीर्तन का आयोजन तथा हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इसमें भी क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माथा टेका व प्रसाद ग्रहण किया। तो वहीं सारीपुर गांव में स्थित कारू वीर बाबा पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इसमें भी गांव के व क्षेत्र के सभी लोगों ने मत्था टेका व प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर विजय श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, संतोष मौर्य, सुमित श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, अवधेश अवस्थी, निवास मौर्य, अरुण कुमार उर्फ टन्नू यादव, दिलीप जायसवाल, सतीश यादव, संदीप मौर्य, रामसुख मौर्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List