सकारात्मकता के साथ स्वयं को तैयार करने की आवश्यकता

सकारात्मकता के साथ स्वयं को तैयार करने की आवश्यकता

अलीगढ़,। मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा शनिवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश के विज्ञान समन्वयक डा. राकेश पांडेय रहे। उन्होंने विज्ञान एवं पत्रकारिता में युवाओं की सकारात्मक भूमिका पर अपने विचार रखते हुए युवाओं को इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य वक्ता ने कहा कि युवा समाज को शिक्षित करने, गलत सूचनाओं का मुकाबला करने और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। यदि हमें स्वयं व अपनी संस्थान को स्थापित करना है तो उसमें जनभागीदारी जरूरी है। इसके लिए सकारात्मक सोच की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं की जिज्ञासा, जुनून, सामाजिकता विज्ञान और पत्रकारिता को प्रभावशाली बनाती है। नए भारत के निर्माण में युवा पत्रकारों की बड़ी भूमिका होगी।

उन्होंने चंद्रयान-3 का उदाहरण देते हुए कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में मीडिया किसी न किसी माध्यम से पहुंच गया है। पत्रकारिता में युवा नए दृष्टिकोण और तकनीकों को पेश कर रहे हैं। कुछ लोग नकारात्मकता फैलाकर मीडिया को बदनाम करने का भी प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया जानकारी प्राप्त करने का अच्छा माध्यम है, लेकिन गलत सूचनाओं का विश्लेषण करने की आवश्यकता है। अतिथि को विभागाध्यक्ष डा. संतोष कुमार गौतम व मनीषा उपाध्याय ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर योगेश कौशिक, वीर प्रताप सिंह, मयंक जैन के साथ ही छात्रों में दीपक चैधरी, सताक्षी मिश्रा, दीपक सिंह, शैलेष्टी पंडित आदि थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel