शिव काली जागरण समिति की अगुवाई में ABVP द्वारा आयोजित जन चौपाल लगाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक
अम्बेडकरनगर के ग्राम पंचायत मुकुन्दीपुर के ग्राम सुखईपुर में शिवकली जागरण समिति की अगुवाई में ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) द्वारा किया गया मतदाता जागरूकता अभियान
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ० अरुण चौबे जी द्वारा गांव के युवाओं एवम बुजुर्को को मतदान के लिए जागरूक किया अथवा मतदान से लोकतंत्र को होने वाले फायदे को समझाया
सुखईपुर महरुआ
अम्बेडकरनगर
लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जहाँ केंद्रीय चुनाव आयोग तमाम तरीके से मतदाताओं को वोट देने की अपील के साथ साथ तमाम जातां कर रहा है ठीक उसी क्रम में उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर के ग्राम सुखईपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक के माध्यम से गांव और आस पास से आये तमाम मतदाताओं को वोट की अहमियत और लोकतंत्र में उसके योगदान समेत तमाम बातो पर बिस्तर से चर्चा हुई साथ ही लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया l

शिव काली जागरण समिति पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित जन चौपाल रख मतदाताओ को जागरूक किया गया जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ० अरुण चौबे द्वारा गांव के युवाओं एवम बुजुर्को को मतदान के लिए जागरूक किया तथा मतदान से लोकतंत्र को होने वाले फायदे को समझाया गया कि मतदान क्यों आवश्यक है l

जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य रजनीश पांडेय, निर्मल दुबे, अनुराग दुबे , प्रद्युम्न शुक्ल, और समिति के मुख्य पदाधिकारी राम शिरोमणि शुक्ल (महासचिव), कैलाशपति शुक्ल(कोषाध्यक्ष), राम अचल शुक्ला ,राजेंद्र शुक्ला, देवनारायण शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला (द्वितीय ) धर्मेंद्र शुक्ल, प्रेमनारायण शुक्ला ,सत्येंद्र शुक्ल , साहिल शुक्ल , सरस शुक्ल , चौथी राम ,राम बहाल , रमाकांत ,सदानंद, ओम प्रकाश शुक्ल , आलोक ,सुकई प्रसाद शर्मा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे सभा के बाद मतदान के प्रति उत्साह जागृत हुआ और इस कार्यक्रम से लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता के साथ साथ मतदान से जुडी तमाम बातो की जानकारी मिली l

Comment List