खजनी क्षेत्र सतुआभार से चार माह  पूर्व  परदेश गया युवक आज तक नही लौटा, एक सप्ताह पूर्व कर्नाटक में मिला था लोकेशन ,

पीड़ित पिता पुत्र बियोग में परेशान ,मानसिक रूप बीमार है लापता इन्दल कुमार

खजनी क्षेत्र सतुआभार से चार माह  पूर्व  परदेश गया युवक आज तक नही लौटा, एक सप्ताह पूर्व कर्नाटक में मिला था लोकेशन ,

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि  त्रिपाठी

गोरखपुर खजनी ।बिगत चार माह पंजाब   कमाने गए युवक के मानसिक संतुलन बिगड़ने से मार्ग भृमित हो गया। 18 मार्च को  तामिनाडू  पुलिस के सम्पर्क कर परिवार में सूचना दिला कर  गायब हो गया  ।

सूचना के बाद लापता पुत्र के बियोग लाचार पिता को कोई सुराग  नही लगा पाया । आज खजनी थानां से सम्पर्क कर आपबीती बताई लेकिन अन्य प्रदेश से गायब होने के दशा में स्थानीय पुलिस कोई सहयोग नही कर पाई ।

IMG-20240326-WA0089

तामिलनाडु पुलिस हिंदी इंग्लिश भाषा के प्रयोग से पीड़ित का मदत करने में सहयोग नही कर रही है  , लाचार पिता अपने पुत्र के खोज में दर की ठोकर खाने पर मजबुर गया , अंत मे स्थानीय मीडिया के सहयोग से ऑन लाइन तहरीर भेज गया, जिसकी रसीद प्राप्त करने के बाद कुछ आस जगी गई है। पिता ने क्षेत्र व प्रिंट व सोशल मीडिया के माध्यम पुत्र के तलाश में लगा गया ।काफी दूरी होने के वजह से परिवार दुखी है।

मामला खजनी थानां क्षेत्र ग्राम सभा सतुआभार थाना के खजनी जनपद गोरखपुर का है ,जहां से इन्दल कुमार पुत्र स्वामीनाथ जनवरी माह में अपने पैतृक गांव सतुआभार से  पंजाब रोजी रोटी के खोज में निकल गया था ।

तीन माह बाद तामिलनाडु से किसी पुलिस का फोन आया,जिसने  स्वमी नाथ को बताया आपका पुत्र इन्दल कुमार  की मानसिक हालत ठीक नही है ,और घर आना चाहता है ,उसके बाद  इन्दल कुमार कहीं चला गया ।

पीड़ित पिता स्वामी नाथ किसी परिचित से फरियाद लगाने को बोला लेकिन सफलता नही मिला ।  तब स्वामी नाथ स्थानीय पुलिस से सम्पर्क साधा लेकिन स्थानीय पुलिस तामिलनाडु से गायब होने के वजह से गुमसुदगी दर्ज नही किया ।

तब लाचार पिता लोकेशन क्षेत्र के भषाओं का ज्ञान न हो पाने के दशा में परेशान हो गया । तमिलनाडु की पुलिस अंग्रेजी व हिंदी भाषा का प्रयोग न कर तमिल में बात करने की बात कही । पीड़ित पिता  स्थानीय मीडिया के सहयोग से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर लापता पुत्र के तलाश में ब्याकुल है ,

गायब इन्दल कुमार की पत्नी रंजू देवी बताई मेरे पति का फोन मेरे ससुर स्वामी नाथ के पास आया ,उसके बाद खोजा जा रहा है। कही पता नही चल रहा है ,मानसिक संतुतलन ठीक नही है ,अगर कोई मेरे पति को कही देखे स्थानीय थाना खजनी 9454403515 ,व  पुत्र बियोग में पीड़ित पिता के परिजन के 
9005971370, 9621365282 पर सूचना देने का कष्ट करे । गायब  इन्दल कुमार का बर्तमान समय  में मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, जो पहले नही था ।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel