मामूली विवाद में ढाबा संचालक पर दबंगों ने ढहाया कहर

मामूली विवाद में ढाबा संचालक पर दबंगों ने ढहाया कहर

अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली में सुनवाई न होने पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ को प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ित विनायक सिंह उर्फ शुभम सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी अब्दुल्लापुर शहजादपुर अंबेडकर नगर द्वारा आरोप लगाते हुए यह बताया गया कि पीड़ित गोहन्ना बाईपास पर फ्रेंडशिप नाम के ढाबे का संचालन करता है। बीती 18 मार्च की रात लगभग 8:00 बजे पड़ोसी अंगद व पंकज जिनका हमारे ढाबे से सटा मकान और दुकान है।

अंगद की दुकान के पीछे पेशाब करने को लेकर लक्ष्मण निषाद तथा राजेश राजभर निवासी सिझौलिया तथा अंगद और पंकज से विवाद हो गया उस समय विपक्षीगण वापस चले गए लेकिन कुछ देर बाद लक्ष्मण निषाद तथा राजेश राजभर द्वारा दर्जनों लोगों के साथ गोल बंद होते हुए पड़ोसी अंगद और पंकज को मारने की नियत से आए लेकिन अंगद और पंकज मौके पर न मिलने के कारण बगल ढाबा संचालक विनायक उर्फ शुभम सिंह को वहां देख ढाबे में घुस कर बुरी तरीके तांडव मचाते हुए तोड़फोड़ की तथा लक्ष्मण और राजेश राजभर द्वारा और कुछ अज्ञात लोगों के साथ ढाबा संचालक शुभम सिंह उर्फ विनायक सिंह पर कहर ढाते हुए लात घुसो डंडों से बुरी तरीके से मारा पीटा।

 

जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। जिसकी सूचना कोतवाली अकबरपुर को दी गई लेकिन पीड़ित की एक न सुनी गई। जिस पर मजबूरन पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर अपनी आप बीती बताई जिस पर पीड़ित का दर्द समझते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा कोतवाली अकबरपुर को मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित का मेडिकल करवाने के लिए निर्देशित किया गया। 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel