महिला वर्ग की हैण्डबाल व ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेताओं को किया गया पुरस्कृत

महिला वर्ग की हैण्डबाल व ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेताओं को किया गया पुरस्कृत

स्वतंत्र प्रभात 
अमेठी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023-24 में जिला स्तरीय हैण्डबाल एवं ताइक्वाण्डो महिला वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय बालिका इण्टर कालेज, अमेठी की प्रधानाचार्या डॉ0 फूलकली द्वारा उद्घाटन कर प्रतियोगिता आरम्भ किया गया तथा प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
 
उन्होंने बताया कि हैण्डबाल महिला वर्ग के तहत दो टीम-ए राज गौरव पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, गौरीगंज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज व राज गौरव पब्लिक स्कूल तथा टीम-बी रणवीर इण्टर कालेज, गांधी इण्टर कालेज, सेपियन कान्वेन्ट स्कूल, रणवीर इण्टर कालेज व रणवीर इण्टर कालेज के मध्य प्रतियोगिता में गौरीगंज ने एस0पी0 कान्वेन्ट, राजकीय बालिका इण्टर कालेज ने गांधी इण्टर कालेज, गौरीगंज ने सेपियन कान्वेन्ट स्कूल, राजकीय बालिका इण्टर कालेज ने रणवीर इण्टर कालेज एवं रणवीर इण्टर कालेज ने फाइनल मुकाबले में राज गौरव पब्लिक स्कूल को हराकर विजेता टीम रही।
 
इसी क्रम में ताइक्वाण्डो महिला वर्ग में नेहा राव व अलसिफा बानो प्रथम, उमरा बानो व मनीषा राव द्वितीय तथा अलफिया बानो व कंचन राव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान मंच संचालक उपक्रीड़ाधिकारी अमेठी शमीम अहमद द्वारा किया गया तथा इस दौरान उपक्रीड़ाधिकारी मोहम्मद मोसर्रफ खॉ, जीवन रक्षक राम आसरे यादव, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक,प्रशिक्षिका मो0 आरिफ, मो0 नदीम, भीम प्रताप सहित अन्य समस्त स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel