राष्ट्रीय सेवा योजन विशेष शिविर के दुसरे तीसरे दिन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

राष्ट्रीय सेवा योजन विशेष शिविर के दुसरे तीसरे दिन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

रिपोर्ट _ विभूति कुमार पांडेय (रतन पांडेय)

स्वतंत्र प्रभात,सीखड़, मीरजापुर

सीखड़ संवाद ,नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मगराहा में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में प्रातः स्वयसेवक/सेविकाएं शिविर प्रांगण की साफ-सफाई स्वच्छता कार्यक्रम करने के पश्चात टोली क्रम में व्यवस्थित होकर खड़े हुए। प्रार्थना लक्ष्य गीत, राष्ट्र निर्माण गीत, राष्ट्रीय सेवा योजना गीत प्रस्तुत करते हुए पूरे शिविर परिसर को राष्ट्रप्रेम की भावना और संगीतमय वातावरण का सृजन किया। प्रार्थना समाप्ति के बाद स्वयंसेवकों को सूर्य नमस्कार तथा व्यायाम वरिष्ठ स्वयं सेवक अंकित पांडेय के द्वारा कराया गया।

लंच के उपरांत मतदाता जागरूकता रैली के लिए सभी अपनी अपनी टोलिया में व्यवस्थित होकर चयनित ग्राम- पूरनपट्टी, मगरहा बाजार, होते हुए पतलुकीया राजस्व ग्राम पंचायत के लिए जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली में स्वयंसेवक नारे लगाते रहे, जिससे ग्रामीण जन इस अभियान से काफी प्रभावित हुए। स्वयंसेवक अपने टोली नायकों के नेतृत्व में घर-घर जाकर मतदाता संबंधित जानकारी दी। मतदान न करने पर होने वाली समस्याओं से लोगों को अवगत कराया। मतदाता जागरुकता एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया तथा समस्याओं  का भी पता लगाया, जिसकी सूचना कार्यक्रम अधिकारी को दी गई।

सभी स्वयंसेवक कतार बंद होकर अपने-अपने पोस्टर पर लिखे नारों को प्रदर्शित करते हुए और नारा लगाते हुए पंचायत भवन पूरनपट्टी पर पहुंचकर मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित नुक्कड़ नाटक टोली नंबर 5 भगत सिंह के सुंदरम, अभय, आनंदी, गरिमा, गोलू, धुवस्वामिनी, साधना, ज्योति, हर्षिता ने प्रस्तुत किया। सुरक्षा प्रदान करने के लिए चुनार थाने के कांस्टेबल रूपेश पांडेय  दिवान विनय राय की देख रेख में रैली पंचायत भवन से आगे बढ़ती हुई पूरनपट्टी प्राइमरी विद्यालय पर जाकर मतदाता और मतदान के महत्व को वहां उपस्थित सभी छात्र छात्राओं तथा ग्राम वासियों को बताया। रैली में महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ.रामनरेश यादव,  रमाशंकर चौधरी, श्याम लाल, विकास आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel