फसलों को बचाने के लिए किसानों ने दो दर्जन से अधिक गोवंशों को बगीचे में बाँधा अधिकारियों की उदासीनता प्रदर्शन कर गोवंश को गोशाला में संरक्षित करने  की  मांग

डीएम तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद उच्च अधिकारियों ने पकड़े गए जानवरों को गौशाला में संरक्षित करने के दिए गए थे आदेश

फसलों को बचाने के लिए किसानों ने दो दर्जन से अधिक गोवंशों को बगीचे में बाँधा अधिकारियों की उदासीनता प्रदर्शन कर गोवंश को गोशाला में संरक्षित करने  की  मांग

अधिकारियों के आदेश के बावजूद नहीं किया जा रहा गोवंशों को संरक्षित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर संरक्षित किए जाने की मांग

गोवंशों को अभी तक नहीं कराया गया गोशाला में संरक्षित भूखे मर रहे गोवंश
 
स्वतंत्र प्रभात आरपी तिवारी 
इटियाथोक/गोंडा। पंडरी कृपाल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मिश्ररौलिया कानून-गो में किसानों ने 50 से अधिक छुट्टा जानवरों को पकड़कर गांव के पास एक बगीचे में बांध दिया।गांव वालों ने डीएम व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया उसके बाद।
 
तत्काल उच्च अधिकारियों ने पकड़े गए जानवरों को पास के गौशाला में संरक्षित करने का आदेश दिया।लेकिन जिम्मेदारों के लापरवाही की वजह से अभी भी जानवर बाग में बंधे हैं।बुधवार को इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने बगीचे में पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और नाराजगी जताई।
 
धनीराम,राम लोचन,फौजदार चौहान सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि पिछले महीने 9 फरवरी को फसलों को बचाने लिए हम लोगों ने मिलकर लगभग सैकड़ो गोवंशों को बांध दिया था।और इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारी ने आदेश दिया कि नजदीकी गौशाला पंडरी बल्लभ में गोवंशो को संरक्षित कराया जाए।19 फरवरी सहायक विकास अधिकारी ने गांव में आकर जांच भी किया और आश्वासन देकर चले गए।
 
उसके बाद आज तक किसी ने गांव आकर हाल जानना मुनासिब नहीं समझा।जानवर भूखे प्यासे एक माह से उसी बगीचे में बंधे हैं।लेकिन अधिकारी।सुध खबर लेना उचित नहीं समझते।पशुओं के चारा पानी की व्यवस्था हम लोग खुद करते हैं।ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव विजय कुमार ने बताया कि बांधे गए जानवरों को जल्द गौशाला में संरक्षित किया जाएगा।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel